उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्धारा परम्परागत रूप् से प्रतिवर्ष विजयादसमी पर सामूहिक शस्त्र पूजन का अयोजन किया जाता है। इस वर्ष शस्त्र पूजन समारोह दिनांक 26@10@2020 सोमवार को मायापति हनुमान मंदिर समाजिक न्याय परिसर आगर रोड़] उज्जैन मे प्रातः 11-00 बजे रखा गया है। शस्त्र पूजन हेतू राजपूत सरदार एवं क्षत्राणीयाW राजपूतानी वेश-भूषा में उपस्थित होकर प्रतिवर्षानुसार शस्त्र पूजन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॅा. रमन सिंह शिकरवार पूर्व आई.जी मध्यप्रदेश पुलिस एवं सदस्य म.प्र. लोक सेवा आयोग होगे। अध्यक्षता श्री कान्हा सिंह राठौर पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत उज्जैन करेंगे।
शस्त्र पूजन का अयोजन