नृत्यांगना खुशबू पांचाल के वीडियो के लाइक १ करोड़ १० लाख की ओर अग्रसर
उज्जैन। उज्जैन की सुप्रसिद्ध बहादुर कथक नृत्यांगना सुश्री ख़ुशबू पंचाल का डान्स इंडिया डान्स का वीडियो फेसबुक पर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। देश-विदेश एवं टेलीविजन की दुनिया में अपनी जगह बनाकर उज्जैन का नाम रोशन करने वाली ख़ुशबू पांचाल का कुछ दिनों से जजेज़ को चैलेंज करने वाला डान्स इंडिया डान्स का वीडियो फेसबुक पर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। पिछले कुछ दिन पूर्व भी इस वीडियो ने केवल तीन दिन के भीतर एक करोड़ का आँकड़ा पार किया था और एक बार फिर इसी वीडियो ने १ करोड़ ७ लाख और एक जगह 600 हजार पार किया है। ख़ुशबू के माध्यम से उज्जैन की ख़ुशबू दुबई, अमेरिका, नेपाल, इंडोनेशिया, पाकिस्तान आदी देशों में धूम मचाए हुए हैं।
नृत्यांगना खुशबू पांचाल के वीडियो के लाइक १ करोड़ १० लाख की ओर अग्रसर