एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश की उज्जैन इकाई का हुआ गठन सेंगर बने जिलाध्यक्ष
उज्जैन। उद्योगपतियों की समस्याओं एवं उनके हितों को लेकर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश इकाई उज्जैन जिले में भी शुरू की गई है। जिसमें उद्योगपति उमेश सिंह सेंगर को उद्योगपति की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिलाध्यक्ष बनाया गया एवं सचिव आशीष जोशी को बनाया गया। एसोसिएशन के नवीन अध्यक्ष उमेश सिंह सेंगर ने बताया कि एसोसिएशन 1959 से देश में काम कर रहा है। जो उद्योगपति की समस्याओं को निरंतर सरकार के सामने उठाते हुए उनके समाधान पर काम करती है। ताकि उद्योगपति के हितों की रक्षा की जा सके। उज्जैन इकाई का गठन का कार्यक्रम मंगलवार को इंदौररोड स्थित मेघदूत रिसोर्ट पर किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया थे। लेकिन किसी कारण से वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। यहां इकाई उज्जैन जिले में अभी सब इकाई के रूप में काम करेगी जिसमें 5 लोगों को ही मेंबर बनाया गया है उसमें कोषाध्यक्ष प्रदीप बाकलीवाल, सह सचिव सुबोध हरभजनका ओर सह सचिव संजय पवार है। आने वाले समय में इस एसोसिएशन में और नवीन सदस्य को जोड़ने का कार्य तेजी से किया जाएगा एसोसिएशन के इंदौर इकाई के अध्यक्ष प्रमोद डाबरिया ने सभी पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देकर उद्योगपति के हितों में काम करने के लिए नियुक्त किया है। कार्यक्रम में इंदौर इकाई के सचिव अरुण व्यास सदस्य योगेश मेहता और प्रकाश जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में मक्सी रोड एवं देवास रोड इंडस्ट्रीज के उद्योगपति भारी संख्या में मौजूद थे। जिनमें से ओमप्रकाश मोहने, अशोक चौधरी, बलवीर सिंह पंवार, अनिल कुमार, जय हिंद चावड़ा आदि उद्योगपति मौजूद थे।