आजाद ग्रुप द्वारा आयोजित काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह संस्था प्रमुख शेखर जैन , वरिष्ठ समाज सेवी श्रेणिक लाल जैन एवं वरिष्ठ गीतकार कैलाश तरल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। त राष्ट्रीय कवि नरेन्द्र सिंह अकेला के संचालन में स्थानीय संत श्री लीलाशाह कान्वेंट स्कुल में आयोजित काव्य सन्ध्या में शहर और बाहर आये कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को आनन्दित किया। संस्था द्वारा कंगना पर प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें कई कवियों ने गीत, धनाश्री छंद, मुक्तक, दोहे और गजल पेश की। निर्णायक समिति ने तीन कवियों का कि चयन किया। अनुज पांचाल, राजेन्द्र जैन कोचर एवम शुभम शर्मा को दिया गया शानदार शील्ड देकर सम्मनित किया गया नवोदित कवि का सम्मान राजेश जैन अजंता को दिया गया। अतिथि कवि सम्मान डॉ. विक्रम विवेक और राजेन्द्र जैन कनासिया को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ श्रोता का अवार्ड शांतिलाल हँसवाल
प्रो. नरेंद्र मंडोवरा को दिया गया।
गीतकार कैलाश तरल, नरेन्द्र सिंह अकेला
प्रेम पथिक ,सिराज अहमद सिराज, सौरभ चातक , श्रीमति अनीता सोहनी , गोरी शंकर उपाध्याय,
अमित मारु, राजेश जैन, प्रसन्न जैन राजकिरण,अनिल पॉचाल, नंदकिशोर जी पॉचाल, विजय गोपी, डॉ. मोहन बेरागी एवं ग्रुप के सभी सदस्य ने अपनी रचनाओं से आनन्द भर दिया
आभार दोलत खेमचंदानी ने माना