निजीकरण के विरुद्ध उतरी आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी


निजीकरण के विरुद्ध उतरी आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी
उज्जैन। देश में सरकारी संस्थाओं का निजीकरण व किसान विरोधी बिल के विरुद्ध एवं म.प्र. में श्मशान बनाने तथा आरक्षण को 9वीं सूची में डलवाने को लेकर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के तहत उज्जैन में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रवि गुजराती के नेतृत्व में निजीकरण की अर्थी निकालकर सामाजिक न्याय परिसर में पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीति के विरुद्ध आवाज़ उठाई। जिसमें प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय, प्रदेश प्रवक्ता राजेश वर्शी, संभाग अध्यक्ष विनोद डाबी, संभाग प्रभारी राकेश बामनिया, जिलाध्यक्ष रवि गुजराती, जिला प्रभारी सोनू खान, सुमेर गुजराती, राकेश मालवीय आदि उपस्थित रहे।