उपभोक्ताओं के मनमाने आ रहे बिजली के बिल को लेकर शिवसेना में उप अभियंता को दिया ज्ञापन
उज्जैन। शिवसेना संगठन उज्जैन इकाई द्वारा शुक्रवार को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यपालन निदेशक कार्यालय ज्योतिनगर नगर स्थित उप अभियंता आर सी जैन को घरेलू उपभोक्ताओं पर मनमानी राशि के जारी किए गए विद्युत बिलों को तत्काल कम करने को लेकर ज्ञापन दिया। और अधिक बिजली के बिलों को एकत्रित कर होली जला कर आक्रोश प्रदर्शित किया। शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उपभोक्ताओं के मनमाने बिजली के बिल कम नहीं किए गए तो वे जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन एवं मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय का घेराव करेंगे। शिवसेना जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर ने बताया कि पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश के कांग्रेस सरकार द्वारा घरेलू विद्युत बिलों में उपभोक्ताओं को काफी राहत प्रदान की गई थी परंतु वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा उपभोक्ताओं का गंभीर, घोर और आर्थिक शोषण किया जा रहा है। हाल ही में माह जुलाई के जो विद्युत बिल देकर संभाग के उपभोक्ताओं को जो जारी किए गए हैं वे अत्यधिक वह मनमानी राशी के होकर हजारों रुपयो के देयक उपभोक्ताओं को देकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि इनमें 95% से अधिक बिलो में उपभोक्ताओं के यहां इतनी अधिक खपत नहीं है जितना कि विद्युत मंडल बिजली के बिल दे रहा है कहीं तो कच्चे व किराए के मकानों में निवास कर रहे हैं जिनके यहां विलासिता तो दूर की बात आवश्यक विद्युत उपकरण तक नहीं है। इनमें हजारों की संख्या में अत्यधिक गरीब उपभोक्ता भी हैं जो कि एक कमरे में रहकर जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे हैं। इनके घरों पर हजारों रुपये के देयक व सैकड़ों व इससे काफी अधिक राशि के देयक जारी करना कहां का न्याय है। कई संयोजनो पर तो विद्युत मीटर की रीडिंग किए बिना ही मनमानी विद्युत बिल जारी कर दिए हैं और कई कनेक्शनों पर महीनों बाद रीडिंग की गई वह बीते माह की रेडिंग एक साथ एक ही मां की खपत मानकर बिल में जोड़ दिया गया है। शिवसेना संगठन ने ज्ञापन के बाद बिजली के बिलों की होली जलाई। शिवसेना ने आग्रह किया है कि विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जिनकी राशि 1000 रुपये से अधिक है। मांगे यदि जल्द पूरी नहीं की जाएगी तो शिवसेना द्वारा जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन कर मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव करेगी। इस दौरान संभाग प्रभारी दिलीप त्रिवेदी, शिवसेना जिला प्रमुख धीरज सिंह ठाकुर, महानगर प्रमुख लक्ष्मण पटेल, महिला जिला प्रमुख रेखा जयसवाल, महिला नगर प्रमुख स्नेहा निंमजे, जिला मीडिया प्रभारी बबलू गोस्वामी, युवा सेना जिला प्रमुख अविनाश गुरु, जिला उपाध्यक्ष भरत पटेल, दीपक पंवार, रत्नेश जायसवाल, संजय चौहान, दुर्गेश ललावत, जगीरा बॉस एवं कई शिवसैनिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।