सारे काम छोड़ कर वर्षा से उत्पन्न समस्याओं का समाधान करें,जिससे जल भरावग्रस्त क्षेत्रों में रहवासियों को समस्या ना होने पाए - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल निरंतर जल भराव क्षेत्रों में जुटा रहा निगम अमला


सारे काम छोड़ कर वर्षा से उत्पन्न समस्याओं का समाधान करें,जिससे जल भरावग्रस्त क्षेत्रों में रहवासियों को समस्या ना होने पाए - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल
निरंतर जल भराव क्षेत्रों में जुटा रहा निगम अमला


उज्जैन: अत्यधिक वर्षा होने की स्थिति में शहर की निचली बस्तियों में पानी भर जाने से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने पूर्व में ही बैठक लेेकर अधिकारियों को निर्देशित किया था।इसी के फल स्वरूप विगत 2 दिनों से हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण निगम ने हालात को संभाला और समस्याओं का त्वरित समाधान कराया गया।
       महापौर द्वारा निरंतर जलभराव की स्थिति पर नजर रखते हुए और देर रात तक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाते हुए रविवार को सवेरे पुनः जायजा लेते हुए जल भराव क्षेत्रों की स्थिति को खुद भी देखा और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
       निगम अमले की सजगता का नतीजा यह रहा कि निगम ने अधिकांश स्थलों,गली मोहल्लों में उत्पन्न समस्याओं का बिना किसी विलंब के समाधान कराया।
         निरंतर वर्षा के चलते जल भराव के कारण नागरिकों को होने वाली कठिनाइयों के समाधान की चिंता के चलते महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा सवेरे सर्वप्रथम निगम कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रत्यक्ष रूप से कार्यवाही पर नजर रखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों का मार्गदर्शन कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराया ।
        इसी के साथ ही आगर रोड,कोयला फाटक,नानाखेड़ा बस स्टैंड,अलखधाम नगर, गणगौर दरवाजा,रामानुज कोट,हनुमानगढ़ी आदि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जल भराव और उससे उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया, नागरिकों से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रभावितों को समस्याओं से निजात दिलाई।
निरीक्षण के दौरान अलखधाम क्षेत्र स्थित साईं मंदिर के पास से जाने वाले मार्ग के एक और  जीर्णशीर्ण दीवार धस जाने के कारण नाले में गिरी जाली एवं मलवा हटाए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं आगर रोड,कोयला फाटक क्षेत्र के दोनों और लगी गणेश प्रतिमा की दुकानों के सामने से कचरा तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए साथ ही दुकान व्यवसायियों द्वारा दोबारा गंदगी किए जाने पर संबंधित के खिलाफ चालानी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल,श्री भविष्य खोबरागड़े गड़े उपस्थित रहे।

आज से प्रतिदिन जल प्रदाय किया जाएगा
उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा अल्पवर्षा के कारण संभावित जल संकट के दृष्टिगत दिनांक 21.08.2020 से एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किए जाने का निर्णय लिया गया था, किंतु वर्तमान वर्षा दौर के चलते गंभीर डेम में पूर्ण क्षमता से जल संग्रहित होने पर आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा उक्त निर्णय को समाप्त कर दिनांक 24.08.2020 से प्रतिदिन जल प्रदाय की व्यवस्था पूर्ववत बहाल किए जाने के निर्देष प्रदान किए गए है।