राठौर समाज ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया डोल ग्यारस का पर्व महिलाओं ने यशोदा माता से कोरोना खत्म हो ऐसी कामना की


राठौर समाज ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया डोल ग्यारस का पर्व

 

महिलाओं ने यशोदा माता से कोरोना खत्म हो ऐसी कामना की

 

उज्जैन । राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट द्वारा शनिवार को डोल ग्यारस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।,मिडिया प्रभारी राहुल राठौर,ट्रस्टी गोपाल राठौर,सत्यनारायण सोलंकी,ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुये इस बार गोंदा की चोकी स्थित मदनमोहन मंदिर परिसर हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल के उद्घोष के जयकारे से गुंज उठा। यहां पर महिलाओं ने सोशल डिस्टेंस के साथ माता यशोदा की गोद भरकर उनका जलवा पूजन किया। इस दोरान महिलाओं ने पूजा करते हुये माता यशोदा से विश्व से कोरोना महामारी खत्म हो जाए व जिंदगी पुनः पूर्व की तरह हो ऐसी कामना की है।राठौर महिला संगठन द्वारा दोपहर से शाम तक कृष्ण भक्ति के भजन कीर्तन किये। शाम को पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई। इसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया। आपने बताया कि पंडित राकेश व्यासजी द्वारा शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ श्रीकृष्ण का जलवा पूजन किया । इस दौरान माता यशोदा ने बालकृष्ण को नए वस्त्र पहनाये थे और सूरज देवता के दर्शन करवाए थे तथा उनका नामकरण संस्कार किया था। डोल ग्यारस के दिन माता यशोदा की गोद भरी जाने की परंपरा है। श्रीकृष्ण को डोल में बिठाकर उनकी झांकी को आकर्षक सजाया गया और मंदिर पर विघुत सज्जा की गई।श्रद्धालुओं ने डोल में सवार श्रीकृष्ण की पूजा की और उपहार दिये।