राधे-राधे बाबा बाबा का अभिनंदन किया



राधे-राधे बाबा बाबा का अभिनंदन किया

उज्जैन । मध्यप्रदेश मठ मन्दिर सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष राधे-राधे बाबा के धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आगमन के दौरान विधि अध्ययन एवं शोध केन्द्र के तत्वावधान में शाल,श्रीफल तथा पुष्पमालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया । इस अवसर पर हरदयालसिंह ठाकुर, दिनेश पण्ड्या, पं.योगेश व्यास,नितिन जोशी,सुरेन्द्र मेहता,श्रीमती सावित्री महन्त,श्रीमती प्रभा बैरागी,श्री मती दुर्गा बैरागी,पं.योगेन्द्र महंन्त आदि विशेष रूप से उपस्थित थे । राधे राधे बाबा ने इस अवसर पर कहाकि वायरसों से उत्पन्न जानलेवा बीमारियों से निजात पाना है तो जैविक खाद से उत्पन्न फल सब्जी का प्रयोग करना चाहिये । उज्जैन के लोग भाग्यशाली है यहां सिंहस्थ भरता है,सिंहस्थ क्षेत्र ग्रीन जोन होने से पर्यावरण का लाभ भी यहां के रहवासियो को मिलता है ।