पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी  की जयंती पर हनुमान चालीसा पाठ एवं तुलसी के पौधों का वितरण किया 



पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी  की जयंती पर हनुमान चालीसा पाठ एवं तुलसी के पौधों का वितरण किया 

उज्‍जैन। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्‍व.राजीव गांधी की जयंती पूरे देश में सादगी के साथ बनाई गई जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित हुए शहर में भी राजीव गांधी  की जयंती एवं युवा नेता समाजसेवी सतीश शुक्ला के जन्मदिन के उपलक्ष में वार्ड क्रमांक 5 में हनुमान चालीसा एवं तुलसा जी के पौधे वितरित किए गए। पं. राजेश त्रिवेदी एवं वरिष्ठ पार्षद माया त्रिवेदी द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया तथा इस अवसर पर भगवान बालाजी हनुमान  व तुलसी माता से प्रार्थना की कोरोना वायरस का शीघ्र अंत हो तथा प्रदेश में खुशहाली आए उत्तम वर्षा हो ऐसी कामना श्री हनुमान जी महाराज से की गई। सभी ने  घर घर जाकर  हनुमान चालीसा  एवं तुलसी के पौधों का वितरण किया। साथ ही स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। 

इस अवसर पर   ब्लॉक अध्यक्ष पंडित श्रवण शर्मा , संजीव जैन , दीपेंद्र स्वार , राजेश शर्मा  हरसिद्धि मंडलम अध्यक्ष योगेश साद अनिल जोशी अजय चौहान महेश शर्मा जीवन शर्मा यश माहेश्वरी पंकज सौलंकी अजय शर्मा योगेश पाठक दुर्गेश मीणा कुशाल मकवना हिमांशु शुक्ल अभिजीत बैरागी सहित मित्र गण उपस्थित रहे।