*पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ भारत विकास परिषद विक्रमादित्य की महिला सदस्यों ने किया पौधारोपण
उज्जैन। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य की महिला सदस्यों ने स्थानीय शिवाजी पार्क कालोनी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताजपुर की व्याख्याता श्रीमति उमा आचार्य के मुख्य आतिथ्य व संस्था उपाध्यक्ष श्रीमती माया शर्मा की अध्यक्षता में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। महिला प्रमुख श्रीमती उषा शर्मा एवं श्रीमती किरण व्यास के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने देववृक्ष व औषधीय पौधों का रोपण कर उपस्थित मातृशक्ति को पृथ्वी पर बढ़ रहे प्रदूषण से कैसे बचा जाए इसके उपाय बताते हुए वृक्षारोपण का महत्व समझाया । सेवा प्रमुख श्रीमती श्वेता पाटिल ने बताया कि भारत विकास परिषद का मुख्य कार्य क्षेत्र पिछडी बस्तियां व ग्रामीण क्षेत्र है । पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रहते हुए संस्था द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों के साथ स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को चिकित्सीय परामर्श व दवाईयाँ निशुल्क उपलब्ध करवायी जाती है । वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान विभिन्न ग्रामों व बस्तियों में संस्था द्वारा सतत आयुर्वैदिक त्रिकटु चूर्ण (काडा), होम्योपैथीक दवाई एवं मास्क का वितरण कर लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढाने व कोरोना जैसी महामारी से बचने के तरीके बताने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती नविता खत्री, अनुराधा पाठक, डॉ. अम्रता सोनी, डॉ. प्राची शर्मा, कला शर्मा, नंदिनी गुप्ता, नीलम मंडलोई, सुनीता डफ़रिया, नेहा सक्सेना, हेमलता चौहान, सीमा विजयवर्गीय, दीपा आहूजा, सुमन मालवीय, सरिता पाटीदार, मंजू जोशी, संगीता पंडया, सीमा मेहता, कु. लतिका शर्मा, कु. महक पोरवाल, कु. वारुणी आचार्य, अनिता पाटीदार, हर्षिता पाठक, पुष्पा शर्मा, लीला विजयवर्गीय, निवेदिता कोठालकर, प्रभा शुक्ला, रेखा पंड्या, संगीता राठौड़, हर्षा शितोले, मृदुला व्यास, वैष्णवी आचार्य, पायल राठौड़, रुद्रेश शर्मा, अर्क विजयवर्गीय का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विद्या पाठक ने किया व आभार श्रीमती पुष्पा पोरवाल ने माना।