कोरोना में क्या खोया-क्या पाया पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
उज्जैन। कोविड-19 में हमने क्या खोया क्या पाया शीर्षक पर रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ग्रेटर ने एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के संयोजक रोटेरियन अनिल लिग्गा बताया की उज्जैन इंदौर एवं बुरहानपुर के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इस भाषण प्रतियोगिता के पैनल ऑफ जजेस थे डॉ. पांखुरी वक़्त जोशी, डॉ. शुभा जैन एवं श्रीमती श्वेता जोशी। रोटेरियन विजय मूंदड़ा ने अतिथियों का परिचय दिया एवं स्वागत भाषण क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप व्यास ने दिया।
संयोजक रोटेरियन अनिल लिग्गा अपने उद्बोधन में कहा की कोविड-19 ने हमें सबसे बड़ा गुण सहनशीलता दिया है। परंतु इस दौरान हमने बहुत कुछ खोया है और बहुत कुछ पाया है।
इसी को ध्यान में रख इस भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक 'कोविड-19 हमने क्या खोया क्या पायाÓ रखा। इस कार्यक्रम में करीब 35 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सभी स्कूल की भागीदारी रही। उज्जैन के सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल, कालिदास मांटेसरी स्कूल, ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल, मॉडल स्कूल, लोकमान्य तिलक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल और तक्षशिला के बच्चे बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में सभी स्कूलों से 35 बच्चों ने भाग लिया। इंदौर एमराल्ड हाइट्स और अरवाचिन्न स्कूल बुरहानपुर से भी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी जैन सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल का रहा। द्वितीय स्थान पर अविचल त्रिवेदी ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज एवं क्वानिशा साबू एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल रही।
तीसरे स्थान पर 3 प्रतियोगी सफल रहे निश्चय मेहता ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज, ऋषिका दुबे केंद्रीय विद्यालय उज्जैन एवं शिवांश अग्रवाल मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल। रोटरी क्लब उज्जैन ग्रेटर ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट कोरियर से भेजेगा और विजेताओं को नगद राशि के चेक सर्टिफिकेट के साथ भेजेगा। पुरस्कार राशि रोटे. आनंद पंड्या अक्षत इंटरनेशनल स्कूल ने स्पॉन्सर की। कार्यक्रम में बच्चों को सीख देने के लिए रोटेरियन रमेश साहू ने एक मोटिवेशनल स्पीच दी, जिसे सभी विद्यार्थियों ने सराहा। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन रोटेरियन मिथलेश बधेका ने दिया और सभी सम्मानीय जयेश और प्रतियोगियों का आभार व्यक्त किया।
कोरोना में क्या खोया-क्या पाया पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित