खुले प्लॉटो पर कचरा फेंकने वालों के साथ-साथ प्लॉट के मालिकों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया जाए - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल
खुले प्लॉटो पर कचरा फेंकने वालों के साथ-साथ प्लॉट के मालिकों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया जाए - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल


उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा शुक्रवार को सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में बुधवारिया, खजूरवाली मस्जिद, के.डी. गेट, बड़ी बाखल आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए संबंधित वार्ड नोडल से सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई।
निरीक्षण के दौरान बुधवारिया एवं खजुरवाली मस्जिद क्षेत्र में कचरे की ढेरिया देख आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्लोबल कंपनी पर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए। पूर्व में सफाई व्यवस्था अवलोकन के दौरान ग्लोबल कंपनी को निर्देश दिए थे कि वार्डों में सुबह जल्द सफाई किए जाने के साथ साथ सड़कों पर ज्यादा समय तक अनावश्यक कचरे की ढेरिया ना लगने दे, तय समय से कचरा उठा लिया जाए।
बड़ी बाखल क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान खुले प्लॉटो पर गंदगी देख संबंधित वार्ड के नोडल को निर्देशित किया गया कि खुले प्लॉटो पर कचरा फेंकने वालों को एक बार सख्ती से समझाइश दें कि खुले में कचरा ना फेंका जाए यदि समझाने के बाद भी क्षेत्र के नागरिकों द्वारा कचरा फेंका जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें, साथ ही भूमि स्वामी की जानकारी लेते हुए उनके विरुद्ध भी जुर्माने की कार्रवाई की जाए एवं भू स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए अवगत कराया जाए कि खुले प्लाट पर स्वयं द्वारा सफाई करवाई जाकर शेड लगाकर पूरी तरह से प्लाट को कवर करें जिससे प्लाट पर गंदगी भी नहीं होगी एवं आसपास के नागरिकों द्वारा खुले प्लाट पर कचरा भी नहीं फेका जाएगा।
केडी गेट क्षेत्र में दलेल लगवाई जाकर नालियों एवं चैम्बरों की सफाई कार्य करवाया जा रहा है जिससे क्षेत्र में वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी उक्त सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि जहां आवश्यक लगे निरंतर दलेल लगवाकर नालो एवं चेंबरों की सफाई करवाई जाए। छोटी एवं सकरी गलियां जहां कचरा कलेक्शन वाहन नहीं पहुंच पाता है वहां छोटी हाथ ठेला गाड़ी के माध्यम से कचरा संग्रहण की जानकारी लेते हुए संबंधित सफाई कर्मचारी से पूछा गया कि कितने घरों से कचरा संग्रहण किया जाता है एवं घरों से गीला एवं सूखा कचरा प्रथक प्रथक दिया जाता है कि नहीं।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल,जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन उपस्थित रहे।


हम सामाजिक उत्थान के लिये निरन्तर प्रयासरत रहेंगे - महापौर
महापौर ने फूल डोल चल समारोह के चेक वितरण किये

उज्जैन: व्यक्ति से समाज और समाज से शहर और देश का उत्थान सम्बद्ध है। हम व्यक्तिगत और सामाजिक उत्थान के माध्यम से विकास पथ पर अग्रसर हैं। फूल डोल चल समारोह की अनुदान राशि का वितरण इसी सिलसिले की एक कड़ी है।
     यह बात महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कही। विभिन्न संस्थाओं को चेक भेंट करते हुए महापौर ने कहा कि हमने हमेशा ही पूरे सम्मान के साथ स्वजाति बंधुओं को बड़े आयोजनों में सम्मान निधी भेंट की है। इस बार परिस्थिति बडे़ आयोजन के अनुकुल नहीं होने से इस समारोह को संक्षिप्त किया गया है किन्तु समारोह की प्रतिष्ठा और सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी है। आज हम पूरे सम्मान के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीयें का सम्मान करते हुए सम्मान निधी के रूप में यह चेक भेंट कर रहे हैं।
     महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि फूल डोल चल समारोह के क्रम में जो आवेदन प्राप्त हुए थे उनके परीक्षण उपरांत चेक तैयार करवाए गए हैं। हम आशा करते है कि यह क्रम निरंतर बेहतरी के साथ जारी रहेगा।
     समारोह में 11 संस्थाओं को रूपये 10,000/- की राशि के चेक भेंट की गई है।     समारोह में अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक सम्मिलित रहें।


“एक मास्क-अनेक जिंदगी” जन जागरूकता अभियान आज आरंभ

उज्जैन: शासन के निर्देशानुसार 1 अगस्त से 15 अगस्त तक एक मास्क अनेक जिंदगी जन जागरूकता अभियान चलाया जाना है। जिसका आगाज शनिवार से समस्त शहर में प्रचार प्रसार, मास्क बैंक की स्थापना, निःशुल्क मास्क वितरण व्यवस्था, सोशल एवं प्रिंट मीडिया के साथ ही विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से किया जाएगा।
    नागरिकों में कोविड 19 का संक्रमण को रोकने में मास्क सबसे सरलतम एवं कारगर साधान है। जिसके अन्तर्गत नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को संक्रमण से बचा सकते हैं। साथ मास्क संक्रमण के प्रसार को रोकने में भी समक्ष होते है। मास्क की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर पर “एक मास्क - अनेक जिंदगी” जन जागरूकता अभियान 1 अगस्त से 15 अगस्त तक नागरिकों में मास्क के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु चलाया जाएगा।
अपील
    महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल एवं आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग अनिवार्य करें। जिस प्रकार मनुष्य को जीवित रहने हेतु जल, वायू एवं भोजन की अनिवार्य आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार आज कोरोना की इस महामारी से बचाव हेतु मास्क का उपयोग भी उतना ही महत्वपूर्ण एवं आवश्यक हो गया है। मास्क के उपयोग हेतु नागरिकों को प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से शासन निर्देशानुसार निगम द्वारा आज से “एक मास्क - अनेक जिंदगी” जन जागरूकता अभियान आरंभ किया जा रहा है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा। अभियान अन्तर्गत नागरिकों को मास्क के उपयोग हेतु प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से जनजागरण कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, शहर के प्रमुख चैराहों पर स्वसहायता समूह एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से मास्क बैंक की स्थापना की जाकर स्टाॅल लगाए जाकर मास्क का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। नागरिक इस अभियान में निगम का सहयोग करते हुए स्वयं भी मास्क का उपयोग करें तथा अन्य नागरिकों को मास्क के उपयोग हेतु प्रेरित करें।