कम्पाउण्डर जिला चिकित्सालय कंपाउण्डर ओमप्रकाश निलोत्से के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान
उज्जैन। उज्जैन जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति में पदस्थ बाबू के रूप में ओमप्रकाश निलोत्से अपनी सेवा देते हुए ३१ जुलाई को जिला चिकित्सालय से सेवानिवृत्त हुए। इनकी सेवानिवृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन आर.पी. परमार मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.एम.ओ. डॉ. जी.एस. धवन ने की। इस अवसर पर डॉ. आर.पी. परमार ने कहा कि निलोत्से बाबू 33 वर्षों में इस परिवार में इस तरह से रच-बस गये थे कि सुबह 9 बजे तक नहीं आते तो हर एक कर्मचारी पूछने लग जाता कि निलोत्से बाबू क्यों नहीं आये। मधुरभाषी और मिलनसार के धनी निलोत्से बाबू आज अपनी 33 वर्ष की सेवा पूरी करके अपने घर जा रहे हैं। हम भगवान महाकाल से प्रार्थना करते हैं कि निलोत्से बाबू अब अपने परिवार की सेवा पूरी करें।
इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. अभिषेक जूनवाल, डॉ. विक्रम रघुवंशी, ड्रायवर शाकिर खान, रमेश गुप्ता, घनश्याम, रूपकुमार रजक, राहुल पण्ड्या, नागेन्द्र यादव, हीरालाल चौहान, सुनील बामनिया, सुरेश परमार, दुलेसिंह परमार आदि जिला चिकित्सालय उज्जैन के कर्मचारियों ने श्री निलोत्से को स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी। यह जानकारी लघु वेतन कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रेमचंद नाहर ने दी।
कम्पाउण्डर जिला चिकित्सालय कंपाउण्डर ओमप्रकाश निलोत्से के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान