एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अन्तर्गत नगर निगम द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं मास्क बैंक
एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अन्तर्गत नगर निगम द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं मास्क बैंक

उज्जैन: कोविड 19 का संक्रमण को रोकने में मास्क सबसे सरलतम एवं कारगर साधान है। जिसके अन्तर्गत नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को संक्रमण से बचा सकते हैं। मास्क संक्रमण के प्रसार को रोकने में भी समक्ष होते है। शासन के निर्देशानुसार 1 अगस्त से 15 अगस्त तक शहर मे ‘‘एक मास्क अनेक जिंदगी’’ जन जागरूकता अभियान नगर निगम द्वारा जारी है। नगर पालिक निगम द्वारा इस अभियान अन्तर्गत शहर के 4 स्थानो ग्राण्ड होटल, महाकाल चैराह, निकास चैराह एवं फव्वारा चैक पर मास्क बैंक स्थापित किये जा रहे है। जिसमे नागरिको को मास्क वितरण किये जाऐंगे, शहर के ऐसे नागरिक जो मास्क नही खरिद सकते है वे इन बैंको से निःशुल्क मास्क प्राप्त कर सकते है।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल एवं आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग अनिवार्य करें। मास्क के उपयोग हेतु नागरिकों को प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से शासन निर्देशानुसार निगम द्वारा  “एक मास्क - अनेक जिंदगी” जन जागरूकता अभियान आरंभ किया गय है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा। अभियान अन्तर्गत शहर के विभिन्न 4 स्थानो पर ग्राण्ड होटल, महाकाल चैराह, निकास चैराह एवं फव्वारा चैक मास्क बैंक स्थापित किये जा रहे है। जहां से मास्क का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। नागरिक इस अभियान में निगम का सहयोग करते हुए स्वयं भी मास्क का उपयोग करें तथा अन्य नागरिकों को मास्क के उपयोग हेतु प्रेरित करें।
साथ ही शहर की समस्त समाजिक संस्थाओं एवं नागरिको से अपील है कि शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में नगर निगम को अपना सहयोग प्रदान करते हुए जरूरतमंद नागरिको को मास्क उपलब्ध कराने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मास्क का दान करें। मास्क दान करने हेतु इच्छित संस्थाए एवं नगारिक श्री गजेन्द्र एवं श्री जितेनद्र वाडिया से 99075 72755, 88788 53555 संपर्क कर मास्क दान कर सकते है।
 


पत्र विक्रेताओं को डिजिटल पेमेंट के माध्यम से मिलेगा कैशबैक

उज्जैन: नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पथ पर विक्रय करने वाले सत्यापित हितग्राहियों के चंलउमदज एग्रीगेटर फोन पे प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से यूपीआई जनरेट किए गए जिससे हितग्राहियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा साथ ही हितग्राहियों को कैशबैक की सुविधा प्राप्त होगी एवं फोन पे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पथ विक्रेताओं से संपर्क कर उनके व्यवसाय स्थल पर पहुंच कर यूपीआई जनरेट किए जाएंगे फोन पे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए गए यूपीआई मे तत्काल ₹5 कैशबैक प्राप्त होंगे।
’अपील’
समस्त सत्यापित पथ विक्रेता जिन्होंने अभी तक अपना पीएम सुनिधि आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत ₹10000 राशि ऋण का आवेदन नहीं किया है वह तत्काल अपना ऑनलाइन आवेदन किसी भी किओस्क केंद्र सीएससी व स्वयं मोबाईल के माध्यम से भरना सुनिश्चित करें। पंजीकृत हितग्राही अपना आवेदन ूूूण्चउकेअंदपकीपण्उवीनंण्हवअण्पद की वेबसाइट में जाकर भी भर सकते हैं। हितग्राहियों द्वारा भरा गया आवेदन सीधे बैंक को ऑनलाइन प्रेषित होगा इसलिए आवेदन भरते समय अपना पंजीकृत परिचय पत्र एवं प्रमाण पत्र क्रमांक अवश्य रूप से दर्ज करें एवं जिस बैंक में आपका खाता संचालित है उसी बैंक में अपना आवेदन प्रेषित करवाएं।


रहवासियों के घर-घर पहुंच स्वच्छता की अलख जगाते हुए गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग करवाया जा रहा है - आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल
निरंतर जारी है स्वच्छता अभियान की गतिविधियां

उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार शहर में सफाई व्यवस्था निर्बाध रूप से निरंतर जारी है वर्षा का समय, त्यौहार का दिन या फिर अवकाश का दिन हो नगर निगम के सफाई अमले द्वारा हर परिस्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था को माकूल रूप से संपादित किया जा रहा है। प्रातः कालीन ग्राण्ड होटल पर वार्डो के नियुक्त नोडल अधिकारियों से स्टेण्डप मिटिंग करते हुए शहर कीे सफाई व्यवस्था पर पेनी नजर रखे हुए है। आयुक्त द्वारा स्वयं वार्डो में घर-घर तक पहुंच कर रहवासियों से कचरा सेग्रीगेशन एवं सफाई व्यवस्था की जानकारी ली जा रही है। जहां कुछ कमी होती है संबंधित वार्ड नोडल को व्यवस्थाएं तत्काल दुरूस्त किए जाने हेतु स्थल पर ही निर्देशित किया जाता है। वर्षा के समय को ध्यान में रखते हुए निरंतर जल भराव क्षैत्रो का निरीक्षण करते हुए नालो एवं चैंबरो की सफाई निरंतर करवाई जा रही है साथ ही निचले क्षैत्रो में समतलीयकरण किया जा रहा है जिससे जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो, रहवासी निगम की सफाई व्यवस्था से पूर्णतः संतुष्ट को यह उद्देश्य प्रत्येक वार्ड के नोडल अधिकारी का होना चाहिए।
    नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वार्ड एवं छोटी, संकरी गलियों में घर घर तक पहुंच कर जन जागरण एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से रहवासियों में स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
    आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा समस्त शहर वासियों से अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उज्जैन शहर को प्रथम स्थान पर लाने में आप सभी के सहयोग की नितांत आवश्यकता है। बिना आप सभी के सहयोग से हम अपने शहर को स्वच्छता में अग्रणीय स्थान पर नही ला सकते। इसलिए स्वच्छता के आगाज में हिस्सा बनकर नगर निगम की गतिविधियों में सहयोग करते हुए इस स्वच्छता के अभियान का हिस्सा बने।


एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अन्तर्गत निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

उज्जैन: शासन के निर्देशानुसार 1 अगस्त से 15 अगस्त तक शहर मे ‘‘एक मास्क अनेक जिंदगी’’ जन जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। नगर पालिक निगम द्वारा इस अभियान अन्तर्गत ग्राण्ड होटल पर मास्क बैंक स्थापित किया गया है जिसमे नागरिको को मास्क वितरण किये जा रहे है। साथ ही नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट, ओम साई विजन राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन (एनयूएलएम) स्वसहायता समूह के सदस्यो द्वारा शहर में जन जागरूकता के कार्यक्रम करते हुए नागरिको को समझाया जा रहा है कि मास्क एवं सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करे।
  इसी क्रम में शुक्रवार को डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा रैली के माध्यम से झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 08 कृष्णा कॉलोनी के रहवासियों को एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान के बारे में बताते हुए ग्लव्स, मास्क तथा सेनेटाइजर के सही उपयोग करने के लिय प्रेरित किया साथ ही समझाईश भी दी कि बिना मास्क में घर से ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें। कोरोना महामारी से उज्जैन शहर को मुक्त बनाने में आप सभी के सहयोग से ही सफल होंगे।


निगम द्वारा निरंतर जारी है सैनेटाईजेशन कार्य

उज्जैन: शहर में बढ़ते कंटेनमेंट क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा सभी कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्रों में बड़े टैंकरों के माध्यम से एवं छोटी गलियों में कर्मचारियों के माध्यम से छिड़काव कार्य संपन्न किया जा रहा है।
 मंछामन काॅलोनी, गणेश नगर, न्यू अभिषेक नगर, राजनंदिनी परिसर, तृप्ति विहार, वेद नगर, ऋषि नगर, महाकाल वाणिज्य केन्द्र, महाश्वेता नगर, इस्कान मंदिर, वसंत विहार, महानन्दा नगर, अलखनंदा नगर, आदर्शन नगर, नागझिरी क्षैत्र, बैंक काॅलोनी  इत्यादि के साथ-साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कार्य के साथ ही नियमित साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य किया जा रहा है।