दीपो से जगमगाया आजादी के नारो से गूंजा टॉवर....
स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्वर्णिम भारत मंच ने लगाए आजादी के दीपक.......
उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर एक दिया राष्ट्र के लिए , एक दिया शहीदों के बलिदान के लिए ,एक दिया भारत की संप्रभुता के लिए , एक दिया कोरोनो महामारी को खत्म करने के लिए स्वर्णिम भारत मंच ने टॉवर चौक पर शाम 7 बजे लगाकर शहीद जवानो को याद किया।
स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कोरोना के कारण प्रतिवर्ष होने वाले देशभक्ति कार्यक्रम " एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान '' को केवल दीपोत्सव के रूप में किया गया
स्वर्णिम भारत मंच द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शाम को टॉवर चौक को चारों तरफ दियो से सजाया गया जिससे पूरा टॉवर जगमगाने लगा हालांकि प्रशासन की ओर से भी लाइटिंग लगाई थी भले ही कोरोना के चलते भीड़ को इकठ्ठा नही होने दिया पर जो भी वँहा से गुजरा कुछ देर रुका जरूर
स्वर्णिम भारत मंच की अपील पर सभी मास्क लगाकर आये व सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्रमवार दीप दान किया ताकि धारा 144 का उलंघन न हो।
एक दिया राष्ट्र का
स्वर्णिम भारत मंच ,लायन्स क्लब उज्जैन गोल्ड, अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच ने आम लोगो से आव्हान किया था कि 15 अगस्त आजादी के दिन को दीपोत्सव में मनाए।
कई लोगो ने अपने अपने घरों पर भी पांच पांच दीप जलाए तो कुछ ने अपने दुकानों व प्रतिष्ठानों पर भी दीपक लगाकर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की कई जगह कोरोनो महामारी को समाप्त करने के लिए भी दीपक जलाएं गए ।
टॉवर पर दीपक लगाने के लिए संजय सक्सेना , कैलाश यादव , शैलेश सोनी , शशिराज भटनागर ,चेतन श्रीवास्तव, अभय नरवरिया, रानू सक्सेना ,दीपक जाट, अक्षता यादव , अंजू भार्गव ,श्वेता श्रीवास्तव, पल्लवी भटनागर, रघु नरवरिया ,मोहित गुप्ता, सोनू फिल्टर ,सन्दीप सक्सेना ,संजय श्रीवास्तव, जगदीश लोधी आदि उपस्थित हुए।