भारत विकास परिषद विक्रमादित्य ने किया पत्रकारों एवं पुलिस अधिकारियों का सम्मान
उज्जैन। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान समाज व देश की निरंतर सेवा करने वाले पत्रकार एवं पुलिस अधिकारियों का एक सम्मान समारोह भारत विकास परिषद विक्रमादित्य द्वारा स्थानीय फ़्यूचर विजन कालेज देवास रोड़ पर पूज्य सन्त श्री सुमन भाईजी मौनथीर्थ पीठाधीश्वर के पावन सानिध्य व वरिष्ठ पत्रकार श्री अर्जुन सिंह चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्री मनीष जी कपुरिया डी.आई.जी. उज्जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री पी. एस. राठौड़ मंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक उज्जैन, श्री भगवान शर्मा संरक्षक भारत विकास परिषद विक्रमादित्य एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री नंदलाल यादव थे। शिवाय आयुर्वेद के सहयोग से आयोजित इस कार्यकम के अतिथि शिवाय आयुर्वेद के प्रोमोटर श्री लक्ष्मण सिंह, पंजाब नेशनल बैंक मुख्य प्रबंधक प्रताप सिंह जी व वरिष्ठ समाजसेवी श्री बालकृष्ण जी पण्ड्या थे। संस्था परिचय गोपाल पाठक ने व स्वागत भाषण श्याम मेहता ने दिया। संस्था अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रवीण पण्ड्या व संजीव शर्मा ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर के वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय व्यास, महेंद्र सिंह बेस, मनोज पारीख, प्रकाश त्रिवेदी, पृदीप्ब्माल्वीय, कमल चौहान, अमित कसेरा, इन्द्रेश सूर्यवंशी, रवि सेन,नीलेश शर्मा, नोमीश दुबे, गोविंद प्रजापति, सुनील मगरिया, अनिल तिवारी, राजेश वर्मा, इन्दरसिंह चौधरी, देवेन्द्र पुरोहित, सचिन गोयल, दीपक बेलानी एवं पुलिस अधिकारी श्री रवि चौबे, अनिल जुनवाल, विक्रम चौहान सहित 41 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पं. अजय रावत, योगेन्द्र तिवारी, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ.रुपेश खत्री, डॉ. पिन्केश डफ़रिया, डॉ. रामेश्वर व्यास, डॉ.अजय मंडलोई, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. प्राची शर्मा, डॉ.अम्रता सोनी, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ.सी. पी. पाटीदार, सुनील शर्मा सहज पेथालाजी, डॉ. विजय पाटिल, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ.बी. के. मालवीय सहित श्याम आचार्य, अर्पित पुजारी, श्रीमती माया शर्मा, कु. लतिका शर्मा, चेतन जोशी, सुभाष पाठक, राजेश शास्त्री, हेमंत जोशी, अनिल राठौर, अभिषेक पाटीदार, आशीष यादव, सागर सक्सेना, आनन्द श्रीवास्तव, अंशुल कोठालकर, तरुण शितोले, पीयुष पण्ड्या, महिपालसिंह चौहान, अभिषेक पाटीदार, बहादुर सिंह राठोड, नानक राम आहुजा, दिलीप जैन, कैलाश बोडाना, प्रतीक व्यास, मुकेश पाटीदार, आशीष चौहान, देवेन्द्र जाट, डॉ भगवान सिंह, रुद्रेश शर्मा, कमल पाटीदार, प्रेस फोटोग्राफर लक्ष्मण सिंह का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन दिनेश दिग्गज ने किया व आभार पंकज जोशी ने माना।