भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण के 21 मण्डलों में 21 स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुए
उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण के समस्त 21 मण्डलों में 21 स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला ग्रामीण के प्रत्येक मण्डल में पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुए। बड़नगर विधानसभा के बड़नगर नगर, बड़नगर ग्रामीण एवं इंगोरिया मण्डल में जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष श्री बोरमुण्डला ने उपस्थित जनमानस को कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने की शपथ दिलवाई।