अल्टरनेटिव मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन का गठन  



अल्टरनेटिव मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन का गठन  
उज्जैन। आगर नाका देवी अहिल्या स्कूल पर अल्टरनेटिव मेडिकल  प्रैक्टिशनर एसोसिएशन मध्यप्रदेश का गठन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अंतर सिंह जी चौधरी, डॉ राजकुमार जी सोनी, स्कूल के संचालक भारत सिंग जी चौधरी एवं एवम् संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश जी सेरा,उपस्थित रहे। शासन के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में डॉ. चैनसिंह चौधरी, डॉ: हेमन्‍त रावल, डॉ हंसराज हरोड, डॉ वैदप्रकाश तिवारी, डॉ मनोज प्रजापत,  संचालन डॉ ओम बैरागी ने किया। आभार डॉ मंगलेश बैरागी ने माना। उपरोक्त जानकारी संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राहुल शर्मा ने दी।