यूको बैंक के नवागत अधिकारी का स्वागत एवं विदाई सम्मान समारोह हुआ
उज्जैन । यूको बैंक नानाखेडा शाखा के सहायक प्रबंधक श्रीमति तनुजा कमलाकर ने विदाई समारोह में कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में खाताधारकों तथा सहयोगी अधिकारियों से जो स्नेह एवं प्यार मिला उसे भूलाया नहीं जा सकता है। आपने नवागत सहायक प्रबंधक को भी सहयोग करने करने का आव्हान किया है। उपस्थित जनों ने नवागत सहायक प्रबंधक श्रीमति स्वीटी मालवीय का स्वागत करते हुये मंगलकामना की है। विदाई एवं नवागत अधिकारी सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे शाखा प्रबंधक श्री गौरव सक्सेना ने कहा किवैसे अधिकारी का जाना आम लोगों को मायूस करता है जो अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्य को बखूबी निभाकर जनता के दिल में अपनी जगह बना लेते है। इस अवसर पर श्री रमेश सिरोलिया, श्री विक्रमसिह मेवाडा, श्री रवि वर्मा, श्री सुनील चौहान, श्री शानु मेहता, श्री विवेक सोनी, श्री सचिन पोरवाल, श्री विशाल पोरवाल, श्री गोपाल राठौर आदि बैंक ग्राहकों व अधिकारी ने स्वागत किया।
यूको बैंक के नवागत अधिकारी का स्वागत एवं विदाई सम्मान समारोह हुआ