उज्जैन। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लॉयन संजय सक्सेना ने बताया कि लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड द्वारा देवास रोड रामकृष्ण कॉलोनी के बगीचे में और कोठी रोड पर पौधा रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद एवं झोन अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश सोनी ,विशेष अतिथि लायंस के पूर्व ज़ोन चेयरपर्सन लायन राकेश दीक्षित व क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन आलोक ऐरन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश सोनी ने की। क्लब सचिव लायन विशाल गांधी ने बताया कि यहाँ बड़, पीपल व निम के 10-10 फिट के पौधों की त्रिवेणी भी लगाई गई ।
इस अवसर पर लायन नितिन गर्ग, लायन अनिल तोतला, लायन दीपेश सोनार, लायन सचिन कासलीवाल, लायन डेरिक विलियम आदि उपस्थित थे।