डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के स्वप्न को मोदी सरकार पूरा कर रही है - श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला 
डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के स्वप्न को मोदी सरकार पूरा कर रही है - श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला 

 

पार्टी नेताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर किए श्रद्धासुमन अर्पित । 

 

उज्जैन/ भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सोमवार को भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला सहित पदाधिकारियों ने डॉ. श्यामप्रसाद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।

         जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार जिला ग्रामीण के समस्त 21 मण्डलों में डॉ. श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं प्रत्येक बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर उनका पुण्य स्मरण किया। लोकशक्ति भवन में जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का नारा दिया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। श्री बोरमुण्डला ने कहा कि लोग कहते थे कि धारा 370 को हटाना सिर्फ एक नारा है, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह ने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपने और संकल्प को साकार करके दिखाया। ऐसे महान राष्ट्रभक्त व अमर शहीद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर हम उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन करते है। इस अवसर पर जिला कार्यालय मंत्री श्री अनिल शर्मा, जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान, श्री सौदानसिंह सिसौदिया, श्री रामसिंह सोलंकी, श्री रतन सिंह उपलाना, श्री राजेन्द्रसिंह नांदेड़ सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।