आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुना जाएगा निज़ामी को जर्मनी के साथ ही न्यूज़१८ उर्दू के ऑन लाईन मुशायरों में शामिल होंगे

आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुना जाएगा निज़ामी को
जर्मनी के साथ ही न्यूज़१८ उर्दू के ऑन लाईन मुशायरों में शामिल होंगे

उज्जैन :  गत चार दशकों से विभिन्न देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में देश का प्रतिनिधित्व करते आ रहे अंतरराष्ट्रीय शायर अहमद रईस निज़ामी को आज रात दुनिया भर के मुशायरा प्रेमी दो ऑन लाईन मुशायरों में सुन सकेंगे।

न्यूज़१८ उर्दू पर आज रविवार रात १०:५६ बजे
    
      आज रविवार रात १०:५६ बजे प्रतिष्ठित उर्दू चैनल न्यूज़१८ उर्दू पर कारवाने सुखन ऑन लाईन मुशायरा प्रसारित किया जाएगा जिसे विश्व के ५० से अधिक देशों में दिखाया जाएगा। इस मुशायरे में भी निज़ामी सम्मिलित रहेंगे।

जर्मनी का आयोजन ७:३० बजे
     जर्मनी की प्रतिष्ठित शरीफ़ उर्दू एकेडमी की और से आयोजित ऑन लाईन इंटरनेशनल मुशायरा रात ७:३० बजे आरंभ होगा, जिसे एकेडमी की लिंक जज़्बा न्यूज़ पर यू ट्यूब, फेस बुक इत्यादि पर देखा जा सकेगा, इस मुशायरे में इंग्लैंड, अमरीका, जर्मनी इत्यादि के शायरों के साथ भारत से निज़ामी शामिल रहेंगे।
        निज़ामी ने उज्जैन के साहित्य प्रेमी नागरिकों से अनुरोध किया है कि आज रविवार रात आयोजित प्रसारित मुशायरों का आनंद लें, विशेष कर न्यूज़१८ उर्दू पर प्रसारित होने वाला मुशायरा अवश्य देखें।