उज्जैन: हम चाहते हैं कि चकौर पार्क हमारे शहर के सौन्दर्य के एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में लोकप्रियता अर्जित करे। इसी इच्छा को कार्यरूप प्रदान करने के लिये हमने निगम का बहुत कुछ इस पर खर्च करते हुए इसे एक आदर्श उद्यान के रूप में विकसित किया हैं।
यह बात महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कही। चकौर पार्क का निरीक्षण करते हुए महापौर ने सम्बंधित यंत्रीगण से पार्क संधारण पर चर्चा करते हुए पार्क में लगे पेड़, पौधों, खेलकूद और अन्य उपकरणों का जायजा लिया। आपने पार्क की वर्तमान संचालन संधारण स्थिति तथा भविष्य की कार्य योजना पर भी चर्चा की और निर्देशित किया कि उद्यान रख- रखाव के क्रम में तैनात कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए उनसे व्यवस्थित कार्य लिया जाए, उद्यान की नियमित साफ़-सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, उद्यान में प्रवेश करने वालों और कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिये भी मास्क इत्यादि की अनिवार्यता सख्ती से लागू की जाए, बिना मास्क के किसी को प्रवेश ना दिया जाए। आने वाले आम नागरिकों के लिये स्वच्छ और व्यवस्थित सुविधाघर नियमित सफाई के साथ संधारित किया जाए तथा शुद्ध पेयजल की सुलभ व्यवस्था की जाए। इन कार्यों को नियमित रूप से किये जाने हेतु योग्य कर्मचारी तैनात किये जाए।
उज्जैन: निर्धारित व्यवस्था अन्तर्गत विभिन्न क्षैत्रो में दुकानें खोलने और बन्द करने के सिलसिले में व्यवसाईयों के विरूद्ध कार्यवाही करने वाले निगम कर्मचारियों को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने मार्गदर्शन करते हुए ग्राण्ड होटल से रवाना किया।
महापौर ने कहा कि लाॅक डाउन की बड़ी अवधि के पश्चात् व्यवसायी और आम नागरिकजन अपने घरों से बाहर निकले हैं, और धीरे-धीरे व्यवसाय आरंभ हो रहे हंै। इस दौरान व्यवसायीयों और आम नागरीकों को सहयोग की आवश्यकता हैं। अतः निगम कर्मचारी उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही तो करंे, किन्तु उससे पूर्व उन्हे समझाईश दें, उनका मार्गदर्शन करें। जिन व्यवसाईयों को नियमों तथा प्रशासन के दिशा निर्देशों की जानकारी ही नहीं है उन्हें जानकारी दी जाना नितांत आवश्यक हैं। उन्हें पहले जानकारी दे और सकारात्मकता के साथ कार्यवाही करें जोर जबरजस्ती ना करें। सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने की हिदायत दें। उल्लंघन करने पर आवश्यक कार्यवाही करें।
उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने नगर निगम में अपने कार्य से पधारने वाले आम नागरिकों तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने तथा मास्क का उपयोग करने की समझाईश दी।
उज्जैन: नगर निगम में तथा विभिन्न जोन कार्यालयों में अपने विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों का व्यवहार पूरी तरह सकारात्मक और संयमित होना चाहिए। विशेषकर शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों का विशेष सहयोग करें।
यह निर्देश आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने दिए हैं। आपने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि नगर निगम आम नागरिकों के हितों से जुड़ी एक ऐसी संस्था है जिससे बुनियादी तौर पर नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं संबद्ध हैं। सड़क पानी, बिजली, स्वास्थ, स्वच्छता और सफाई तथा विभिन्न निर्माण कार्यों की सुविधाओं के साथ ही शासन की अनेक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को विभिन्न अवसरों पर नगर निगम से सम्पर्क करना होता है। इस दृष्टि से निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारियां बहुत महत्वपूर्ण हैं।
आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने निर्देशित करते हुए कहा मैं चाहता हूं कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी अत्यंत ही संयमित शालीन अनुशासनात्मक और सकारात्मक हों। निगम में पधारने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों का व्यवहार ऐसा हो कि निगम से संपर्क करने वाले प्रत्येक नागरिक को निगम में पधार कर प्रसन्नता और संतुष्टि हो।
निगम अधिकारी और कर्मचारी किसी भी कार्य को टालने और विलंब के बजाय उसे समय पूर्व पूरा करने की आदत डालें। किसी भी कार्य के लिए नागरिकों के संपर्क करने पर उन्हें अत्यंत ही शालीनता के साथ प्रकरण की वास्तविक स्थिति से अवगत कराएं। शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले गरीब और निर्धन हितग्राहियों के साथ हमारा बर्ताव अधिक बेहतर होना चाहिए। इन हितग्राहियों के साथ नरमी बरतें उनके प्रकरण में उनका सहयोग करें, प्रपत्रों में कमी होने की स्थिति में उन्हें समझाइश देकर कमियां दूर कराने हेतु प्रेरित करें और प्रयास करें कि शासन की मंशा अनुसार योजनाओं का संचालन व्यवस्थित रूप से निगम द्वारा किया जाता रहे।
निर्धारित समय पर कार्यालय में उपलब्ध होना सुनिश्चित करें। अपने रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखते हुए इस प्रकार अपडेट रखें कि किसी भी प्रकार की जानकारी किसी भी समय चाही जाने पर उपलब्ध कराई जा सके।
अपने विभाग तथा कार्यालय को स्वच्छ और साफ रखते हुए पधारने वाले नागरिकों के लिए शुद्ध पेयजल इत्यादि की व्यवस्था रखें तथा महिलाओं एवं वृद्धजन के लिए कुछ देर बैठने की व्यवस्था भी कार्यालय के निकट व्यवस्थित रूप से रखें।
उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार लाॅक डाउन का उल्लंघन करने मास्क नही पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्यवाही निरंतर जारी है। गुरूवार को गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, छत्रीचैक क्षैत्र में मास्क नही पहनने, सोशल डिस्टंेसिंग का पालन नही करने पर राशि रूपये 1500/- की जुर्माना कार्यवाही की गई।
उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार सफाई एवं सेनेटाईजेशन कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा हैं। विशेषकर कंटेनमेंट क्षेत्र में सोडियम हाईपो क्लोराईड का नियमित छीटकाव के साथ-साथ सफाई कार्य एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य भी नियमित रूप से कराया जा रहा है।