विधायक श्री पारस जैन ने विभिन्न गलियों में किया त्रिकटु चूर्ण काढ़ा का वितरण
उज्जैन 11 मई। उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन ने सोमवार को आयुष विभाग के तत्वावधान में जीवन अमृत योजना अन्तर्गत त्रिकटु चूर्ण काढ़ा का विभिन्न गलियों में घर-घर जाकर वितरण किया। उल्लेखनीय है कि त्रिकटु चूर्ण काढ़ा कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति में तथा व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। त्रिकटु चूर्ण काढ़ा वितरण के दौरान आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जेपी चौरसिया, अधीक्षक डॉ.ओपी शर्मा एवं डॉ.हेमन्त मालवीय तथा आयुर्वेदिक महाविद्यालय की टीम उपस्थित थी। सभी ने त्रिकटु चूर्ण काढ़ा का वितरण करने में सहयोग प्रदान किया।
विधायक श्री पारस जैन ने विभिन्न गलियों में किया त्रिकटु चूर्ण काढ़ा का वितरण