शिक्षा विभाग मे कार्यरत कर्मचारी मृतक मनोज चैधरी को जिला प्रशासन से पचास लाख की आर्थिक सहायता की मांग।
उज्जैन-कोरोना संक्रमण काल में जिला शिक्षा विभाग मे कार्यरत कर्मचारी मनोज चैधरी ने दि.3.5.2020 को आर.डी.गार्डी अस्पताल अपनी जान गवांई थी शिक्षा विभाग के आदेशनुसार ड्युटी पर कार्यरत हामुखेड़ी मे संकुल संस्थान की सुपुर्दगी एवं भोजन,पानी की व्यवस्था मे निरंतर कार्यरत मनोज चैधरी अस्वस्थ हो गये थे
मनोज चैधरी अपने पुत्र के साथ दि.1.5.20 को माधव नगर अस्पताल मे स्वास्थ परीक्षण कराया फेफड़ो मे संक्रमण के कारण उन्हे आर.डी.गार्डी अस्पताल रैफर किया गया था उपचार के दौरान दि.3.5.20 को उनकी मृत्यु की सुचना परिवार को दी गई।
क्वाॅराटाईन परिवार मे मनोज चैधरी के दो पुत्रपुत्रीु अस्वस्थ वृद्व माॅ एवं पत्नी है परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक नही होने के कारण अस्वस्थ वृद्व माॅ के ईलाज, अध्यनरत पुत्र पुत्री के परिवार के भरणपोषण एवं कई चुनौतियाॅ का सामना कर पड़ सकता है इसी तथ्य को संज्ञान मे लेते हुये जिलाप्रशासन से गुदरी व्यापारी एसो.के अध्यक्ष सुर्यप्रकाश नागर,श्याम गुप्ता,श्रीहरसिद्वि भक्त मंडल के संचालक शिवनारायण चैबे,राजेन्द्र जोशी,प्रवक्ता विरेंद शर्मा,युवामोढ़ संगठन के अध्यक्ष अमन गुप्ता, अ.भा.वैश्य फेडरेशन के रामबाबु गोयल,राकेश बनवट,मोढवनीक गुजराती समाज के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता,गुड हेविक्स के मुकेश अग्रवाल,दीपक कसेरा,दशादिसावल समाज ने शिक्षा विभाग की ड्युटी पर कार्यरत मृतक मनोज चैधरी के परिजनों को पचास लाख की आर्थिक सहायता की मांग की है।
शिक्षा विभाग मे कार्यरत कर्मचारी मृतक मनोज चैधरी को जिला प्रशासन से पचास लाख की आर्थिक सहायता की मांग।