समाज के जरूरतमंदों को माझी समाज ने किया राशन वितरण
उज्जैन। माझी समाज के जरूरतमंदों को रविवार सुबह माझी समाज द्वारा किराने का जरूरी सामान वितरित किया गया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते समाज के असहाय एवं काम-धन्धों से वंचित लोगों तक कच्ची खाद्य सामग्री को पहुंचा कर सहयोग किया गया। इस कार्य में समाज के रामचरण रायकवार, गोपाल रायकवार, गणेश रायकवार, चिंतामन रायकवार, खेमचंद रायकवार, सोमेश रायकवार, जग्गू बाबा, विजय रायकवार, शंकर रायकवार आदि मौजूद थे।
समाज के जरूरतमंदों को माझी समाज ने किया राशन वितरण