सैनिटाइजर किए जाने में मनमानी
उज्जैन. वार्ड क्रमांक 35 अंतर्गत शांति नगर क्षेत्र के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. इस वजह से यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइजर करवाया जाता है, लेकिन इस कार्य में कर्मचारियों द्वारा मनमानी की जा रही है. कांग्रेस नेता कमलेश धनावत ने बताया कि सैनिटाइजर करने के लिए जो कर्मचारी आते हैं वह मात्र कुछ मकानों के आसपास छिड़काव करके चले जाते हैं. जब उनसे क्षेत्र के लोगों द्वारा आसपास भी छिड़काव करने के लिए कहा जाता है तो वह किसी की नहीं सुनते हैं. इस वजह से क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना बनी हुई है. आपने क्षेत्रीय पार्षद नीलू रानी खत्री से अनुरोध किया है कि इस संबंध में ध्यान देकर सैनिटाइजर करवाएं ताकि लोगों में असुरक्षा की भावना नहीं रहे.
सैनिटाइजर किए जाने में मनमानी