प्रेस क्लब द्वारा कोरोना जांच शिविर आयोजित , सभी मीडियाकर्मी पूरी तरह स्वस्थ
उज्जैन । सोसायटी फॉर प्रेस क्लब द्वारा मीडिया कर्मियों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 125 से अधिक मीडिया कर्मियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। महाकाल की कृपा से कभी मीडिया कर्मी पूरी तरह स्वस्थ पाए गए।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ संभागायुक्त आनंद शर्मा और जिला कलेक्टर आशीष सिंह की उपस्थिति में हुआ। अधिकारियों ने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित शिविर मैं मीडिया कर्मियों को कवरेज तथा आफिस के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। मेडिकल मोबाइल यूनिट की प्रभारी श्रीमती रश्मि पांडे के निर्देशन में यूनिट के सदस्य डॉ राहुल शर्मा , डॉक्टर सुनील काले , डॉ मनोज सिंह बघेल , सुश्री पूजा पवार, समीर अल्वी , अनिल नीम ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह चंदेल,सतीश गौड, राजेन्द्र पुरोहित , मनोज पारीक,डीडी चौधरी , सन्दीप कुलश्रेष्ठ, प्रशांत अंजाना, प्रकाश त्रिवेदी,राजेश रावत , शिवेन्द तिवारी, हितेंद्र सिंह सेंगर,विश्व विनायक सिंह सेंगर,राजेंद्र शर्मा , दिनेश तिवारी, गजानंद रामी ,प्रकाश प्रजापत गोविंद प्रजापत , संतोष कृष्णानी, अरुण राठौर , अजय तिवारी सहित भारी संख्या में मीडिया कर्मियों ने शिविर का लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर में प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाडा, सचिव उदय सिंह चंदेल, कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय ,उपाध्यक्ष पुष्करण दुबे , संयुक्त सचिव रामचंद्र गिरी कार्यकारिणी सदस्यगण शादाब अंसारी , भूपेंद्र भूतड़ा , धर्मेंद्र भाटी , मनोज तिलक , निलेश खोयरे, राहुल यादव , सन्दीप गोस्वामी उपस्थित थे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ उजैन ग्रेटर एवं अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से करोना वायरस से लड़ने के लिए अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी दवाई *Camphor 1M* का वितरण करते हुए क्लब के अध्यक्ष विनोद शर्मा, अक्षत इंटरनेशनल के चेयरमैन व क्लब सचिव आनन्द पंडया, पूर्व अध्यक्ष रमेश जी साबू,सदस्य मिथलेश बदेका,विजय मूंदडा,मनोज तिवारी आदि ।