उज्जैन 1 मई । जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उपार्जित गेंहू का परिवहन समय पर नही करने ,पर्याप्त ट्रक वाहन नही लगाने ,लापरवाही पूर्वक परिवहन ,भंडारण कम करने , अनुबंध की शर्तों का पालन नही करने पर अधिकृत परिवहकर्ता शारदा रोडवेज उज्जैन के श्री जगदीश अग्रवाल को आज कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है ।
सूचनापत्र में पर्याप्त वाहन लगाने ,3 दिन में शेष गेंहू स्कन्ध का परिवहन करने सख्त चेतावनी दी गयी है।। तीन दिन में परिवहन में अपेक्षित सुधार नही होने पर अनुबंध की शर्तों अनुसार कड़ी कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए परिवहनकर्ता स्वयं उत्तरदायी होंगे।
साथ ही आज जिला उपार्जन समिति द्वारा समीक्षा की गई जिसमे गोदाम स्तरीय केंद्र श्री राम वेयरहाउस कायथा, शाखा तराना ,एन. बी.एच. सी.33 वेयरहाउस सालाखेड़ी तराना
शाखा तराना द्वारा खरदी केंद्र पर पर्याप्त व्यवस्था नही करने ,त्रिपक्षीय अनुबंध शर्तो का उल्लंघन करने, किसानों की समस्याओं का मौके पर निराकरण नही करने ,पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर गोदाम ब्लैक लिस्टेड करने, गोदाम से खरीदी केंद्र हटाने, वैधानिक कार्यवाही की करने की चेतावनी दी गई ।समाधानकारक उत्तर नही देने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
परिवहनकर्ता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी