उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं आगामी कार्य योजना की वास्तविक स्थिति की वास्तविकता जानने हेतु विभिन्न स्थानों पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त श्री गर्ग ने नरसिंह घाट, हरसिद्धि, रामघाट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया। आपने घाट क्षेत्रों की समुचित साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण के सिलसिले में अपेक्षित कार्यवाही किए जाने तथा घाट क्षेत्र के संधारण को व्यवस्थित किए जाने हेतु तत्काल कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आपने कहा कि नरसिंह घाट, हरसिद्धि, रामघाट शहर के प्रमुख ऐसे स्थलों में से हैं जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं नागरिक नियमित रूप से पधारते हैं। इन स्थलों पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना चाहिए। आपने इस संबंध में अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री गर्ग ने घाट क्षेत्र के आसपास उपस्थित श्रद्धालुओं से चर्चा करते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क इत्यादि का उपयोग करने हेतु समझाइश दी।
आयुक्त ने स्प्रे एवं सफाई कार्य का निरीक्षण किया,
सफाई भी देखी
उज्जैन: किसी भी कार्य में कमी या कोताही ना हो इस चिंता के साथ आयुक्त श्री ऋषि गर्ग निगम अधिकारियों के दल के निरंतर प्रयासरत हैं। विभिन्न अधिकारियों को पृथक पृथक दायित्व सौंपने के पश्चात् भी आयुक्त द्वारा नियमित रूप से उनका मार्गदर्शन किया जा रहा है।
वैसे तो संपूर्ण शहर की सफाई एवं अन्य कार्यों पर आयुक्त की नजर है किन्तु विशेष रूप से कंटेनमेंट क्षेत्रों में आयुक्त नियमित नजर रखे हुए हैं। इन क्षेत्रों में विशेष रूप से नगर निगम द्वारा विशेष व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। आयुक्त शनिवार को भी इन क्षेत्रों में अपने अमले के साथ पहुंचे और आपने इन क्षेत्रों की व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लिया।
आयुक्त श्री गर्ग ने क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था देखी, सफाई अमले से चर्चा की, विशेष रूप से सैनिटाइजेशन छिड़काव कार्य के साथ आम रहवासियों की समस्याओं के समाधान की ओर नियुक्त अमले को निर्देशित किया।
नाला सफाई कार्य का भी आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा निरीक्षण किया गया। आपने अधिकारियों को निर्देशित किया की नाला सफाई कार्य कुछ इस प्रकार कराया जाए कि वर्षा ऋतु आने से पहले नाला सफाई संबंधी कोई समस्या बाकी ना रहे।
ग्रांड होटल बैठक में आगामी कार्यों पर विचार मंथन
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने शनिवार को नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ग्रैंड होटल और एक विशेष बैठक आहूत की। इस बैठक में आयुक्त में आगामी दिनों में नगर निगम से संबंधित नगर विकास एवं निर्माण कार्यों इत्यादि को किस प्रकार व्यवस्थित रूप से आरंभ किया जाकर गति प्रदान की जाए इस पर गंभीर विचार मंथन किया।
आयुक्त श्री गर्ग अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वीकृत कार्यों को आरंभ कराने और प्रचलित कार्यों को गति देने के संबंध में अपने दायित्वों के अधीन पृथक से प्लान करें और यह सुनिश्चित करें कि नगर की आवश्यकताओं और जन सुविधाओं के मान से आवश्यक कार्य बिना विलंब के शीघ्र पूर्ण कराए जा सके। आपने वर्तमान अभियान के अतिरिक्त नियमित सफाई एवं स्वच्छता के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की और निर्देशित किया कि सारी व्यवस्थाएं निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पूर्ण हो सकें यह सुनिश्चित किया जाए। आपने निगम के लंबित कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
जारी है नाला सफाई कार्य
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा कराया जा रहा नाला सफाई कार्य निरंतर जारी है। शहर के छोटे बड़े नालों को व्यवस्थित रूप से साफ कराने का कार्य निगम द्वारा कराया जा रहा है। शनिवार को भी महाकाल क्षेत्र, बेगम बाग के पीछे के क्षेत्र, इंदिरा नगर आगर रोड इत्यादि क्षेत्रों में अपेक्षित मशीनों और संसाधनों के साथ नाला सफाई कार्य कराया गया। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।
संचालित हुए लोडर वाहन
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और दूरदराज इलाकों में पाए जाने वाले मवेशियों को नगर निगम की ओर से आहार चारा पत्ती कर्मचारियों द्वारा दी गई।
जनजागरण हेतु प्रचार कार्य निरन्तर जारी
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एवं समय समय पर प्राप्त होने वाले शासन के विभिन्न निर्देशो की जानकारी आम नागरिकों तक पंहुचाने हेतु नगर निगम द्वारा निरन्तर प्रचार वाहनो के माध्यम से सम्पूर्ण शहर में जनजागरण एवं प्रचार कार्य निरंतर किया जा रहा है।