मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उज्जैन। मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण मीडिया जगत के कैमरा मैन, रिपोर्टर व सहयोगियों को कोराना कर्मयोद्धा अवार्ड से सम्मानित किया जाए व जिस तरह से भारत सरकार गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए राशि स्वीकृत कर रही है, उसी प्रकार मध्यप्रदेश से प्रकाशित मासिक, पाक्षिक व साप्ताहिक पत्र-पत्रिकाओं के संपादक व रिपोर्टरों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए। जिला स्तर के पत्रकारों को कोरोना आपदा में सहयोग मिलना चाहिये।
सोसायटी फार प्रेस क्लब के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य दारा खान ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर आशीषसिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दारा खान ने लॉकडाउन में मासिक, पाक्षिक व साप्ताहिक पत्र-पत्रिकाओं के संपादक व रिपोर्टरों को आ रही परेशानी से अवगत कराया व आर्थिक तंगी से जूझ रहे पत्रकारों के लिए विज्ञापन के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की माँग की।
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन