लायंस क्लब उज्जैन महाकाल द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए ६०० पीपीई किट भेंट
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन महाकाल ने लायंस क्लब उज्जैन अनंता एवं ग्रामीण बैंक आफिसर्स क्लब के सहयोग से वैश्विक महामारी कोविड-१९ के चलते कोरोनो योद्धाओं को संक्रमण से बचाने के लिए आज जिला प्रशासन को लगभग ढाई लाख रु कीमत की ६०० पीपीई किट भेंट की। यह जानकारी देते हुए लायंस क्लब अध्यक्ष ला.वैâलाश डागा ने बताया कि इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. आर.जी. पाठक, झोन चेयरमेन ला. देवाशीष राय, ला. पुष्पेंद्र जैन, ला. अरूण भूतड़ा, ला. नरेंद्र राठी, ला. अजय मूंदड़ा, ला. श्याम माहेश्वरी, ला. संजीव गाडगील, ला. अजीत बैराठी, ला. ओमप्रकाश बाहेती, ला. सुनिल जैन, ला. विवेक दवे आदि उपस्थित रहे।
लायंस क्लब उज्जैन महाकाल द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए ६०० पीपीई किट भेंट