किसानों की सुविधा के लिये गेहूं उपार्जन के लिये तौलकांटे लगवाये

किसानों की सुविधा के लिये गेहूं उपार्जन के लिये तौलकांटे लगवाये
 
उज्जैन 11 मई। उज्जैन तहसील के तालोद, पंथपिपलई एवं लेकोड़ा क्षेत्र के किसानों का गेहूं उपार्जन का कार्य पहले लालपुर के पास साइलो पर किया जा रहा था। किसानों की सुविधाओं के ध्यान में रखते हुए गेहूं उपार्जन का कार्य तालोद, पंथपिपलई एवं लेकोड़ा में ही किया जायेगा। क्षेत्रीय विधायक डॉ.मोहन यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन लागू है। इस हेतु किसानों को अपने गेहूं का विक्रय के लिये दूर न जाना पड़े इसलिये उक्त ग्रामों में तौलकांटे लगाये गये हैं, जिससे इन तीनों केन्द्रों के आसपास के किसानों का गेहूं उपार्जन आसानी से हो सकेगा।