कंटेनमंेट क्षेत्रों में राशन सब्जी इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करें:  महापौर श्रीमती मीना जोनवाल नवागत निगमायुक्त के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
कंटेनमंेट क्षेत्रों में राशन सब्जी इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करें:  महापौर श्रीमती मीना जोनवाल
नवागत निगमायुक्त के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

उज्जैन: निगम महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने शनिवार को नवागत निगमायुक्त श्री क्षितिज सिंघल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर संक्रमित कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया और निगम द्वारा निर्धारित की गई व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता के साथ जायजा लिया।
    महापौर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों दूध तलाई, मालीपुरा सरदारपुरा, गदा पुलिया, सखी पुरा, केडी गेट इत्यादि क्षेत्रों में वहां के नागरिकों से चर्चा की और निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं के संबंध में उनके विचार जाने। महापौर ने पूछा कि जो व्यवस्था निर्धारित की गई है उसका लाभ नागरिकों तक पहुंच रहा है या नहीं।
    नागरिकों से चर्चा के दौरान महापौर ने निर्देशित किया कि राशन सब्जी के जो लोडर वाहन हैं उन्हें प्रत्येक कंटेनमेंट क्षेत्र में अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाए। इसी के साथ ही कचरा कलेक्शन वाहन कंटेनमेंट क्षेत्रों में पहुंचकर कचरा प्राप्ति सुनिश्चित करें। कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों को दवाई चिकित्सा इत्यादि प्राप्त करने के लिए यदि कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर जाने की आवश्यकता हो तो उनके लिए कोई रोक नहीं होना चाहिए।  
    आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने स्थल पर ही संबंधित अपर आयुक्त एवं उपायुक्त गण को निर्देशित किया कि राशन और सब्जी की होम डिलीवरी करने वाले व्यवसायियों के नाम और मोबाइल नंबर संबंधित कंटेन क्षेत्र के रहवासियों तक पहुंचाए जाएं और निगम द्वारा निर्धारित लोडर वाहनों को अनिवार्य रूप से कंटेनमेंट क्षेत्रों में पहुंचाया जा कर माइक द्वारा अनाउंस किया जाए ताकि नागरिक इन से लाभान्वित हो सकें। आयुक्त ने राशन सब्जी का विक्रय करने वालों से चर्चा की उनके सामान को चेक कर उन्हें निर्देशित किया कि वह सैनिटाइजेशन के साथ ही ग्लब्ज, मास्क इत्यादि का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। आपने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशन सब्जी विक्रय करने वालों को कपड़े की थैली उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए।
    जिन व्यवसायियों को राशन इत्यादि विक्रय हेतु पास जारी किए गए हैं उन्हें रहवासियों की मांग अनुसार सामग्री प्रदाय हेतु निर्देशित करें। उल्लंघन करने वालों के पास निरस्ती की कार्यवाई  प्रस्तावित करें ।
    आयुक्त श्री सिंघल ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में अपेक्षित साफ सफाई, छिड़काव, कचरा कलेक्शन कार्य निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नियमित कराए जाने के निर्देश दिए। कंटेंट क्षेत्रों की प्रकाश व्यवस्था के संधारण हेतु भी आपने निर्देशित किया।


महापौर द्वारा बस्तियों में पहुंचकर निरंतर भोजन वितरण किया जा रहा है

उज्जैन: कोरोना आपदा के समय बेघर, बेसहारा लोगों को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा। महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा इन समाजसेवियों को सराहते हुए स्थल पर ही इनके कार्य में सहयोग किया जा रहा है। शनिवार को ट्रेजर बाजार, महाकाल वाणिज्य केंद्र एवं आसपास की बस्तियों में पहुंचकर महापौर ने भोजन वितरण किया गया।


निरंतर जारी है सफाई एवं सेनेटाईजेशन कार्य

उज्जैन: नगर निगम द्वारा संपूर्ण शहर में विषेषकर संक्रमित क्षेत्रों में सफाई एवं सेनेटाईजेशन कार्य निरंतर कराया जा रहा है। सोडियम हाइपोक्लोराईड का छिडकाव बड़े टैंकरों के माध्यम से एवं छोटी गलियों में कर्मचारियों के माध्यम से नियमित कराया जा रहा है साथ की डोर टू डोर कचरा कलेक्षन एवं सफाई कार्य भी निरंतर किया जा रहा है।
 


पशुओ को आहार देने का कार्य निरंतर जारी

उज्जैन: नगर निगम द्वारा अपने संचालित कार्यो में एक महत्वपूर्ण कार्य पशुओं को आहार देने का निरंतर किया जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर विचरण करने वाले गाय, कुत्ते इत्यादि पशुओं को निगम कर्मचारियों द्वारा चारा टोस्ट इत्यादि खिलाया जा रहा है।


निरन्तर जारी है जनजागरण हेतु प्रचार कार्य

उज्जैन: कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एवं समय समय पर प्राप्त होने वाले शासन के विभिन्न निर्देशो की जानकारी आम नागरिकों तक पंहुचाने हेतु नगर निगम द्वारा निरन्तर प्रचार वाहनो के माध्यम से सम्पूर्ण शहर में जनजागरण एवं प्रचार कार्य निरंतर किया जा रहा है।