कायस्थ समाज ने किया दस हजार भोजन पैकेट का वितरण
एक हफ्ते तक चली भोजन सेवा
उज्जैन। लॉक डॉउन में परेशान लोगो की मदद के लिए कायस्थ समाज द्वारा जिला प्रशासन की मांग पर स्वर्णिम भारत मंच के सहयोग से 30 अप्रैल से 7 मई तक भोजन सेवा अभियान चलाया जिसमे दस हजार लोगों को भोजन पैकेट का वितरण किया गया।
दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डॉउन से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व छोटे मोटे रोजनदारी का काम करने वाले हजारो लोगो की रोजी रोटी छीन गई है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी ऐसे लोगो की मदद के लिए कायस्थ समाज ने जिला प्रशासन की मांग पर स्वर्णिम भारत मंच के सहयोग से दस हजार भोजन पैकेट का वितरण उज्जैन के जरूरतमंद लोगों को किया।
रोज अलग अलग व्यंजन से खुश हुए लोग....
कायस्थ समाज द्वारा चित्रगुप्त भगवान के प्रकट दिवस से भोजन वितरण शुरू किया था हर दिन अलग अलग रसोई बनी कभी नुक्ती, हलवा ,केसरिया बाथ ,लड्डू तो कई बार खिचड़ी दलिया कड़ी का लुफ्त भी जरूरतमंद लोगो ने उठाया ताकि उन्हें रोज अलग अलग स्वादिष्ठ व्यंजन मिल सके।
समाज के लोगो का मिला योगदान ......
कायस्थ समाज ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाये तो उससे कई बेसहारा लोगो को भोजन तो मिला सेवा के क्षेत्र कायस्थ समाज के लोगो ने स्वर्णिम भारत मंच के भोजन सेवा प्रकल्प से जुड़कर उसे मजबूत किया।
जिसके कारण हजारों जरूरतमंद तक भोजन पहुँच पाया हैं कायस्थ समाज के वरिष्ठ जनो का योगदान मिला उसके लिए आयोजन प्रमुख दिनेश श्रीवास्तव व श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने समाज जन
कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ,श्रीमति मुकुल श्रीवास्तव, राजकुमार भटनागर ,मोतीलाल श्रीवास्तव ,मीरा निगम ,कैलाश चन्द्र निगम, अमित श्रीवास्तव , सचिन सक्सेना , उर्मिला श्रीवास्तव , चंद्रमोहन श्रीवास्तव , चेतना श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव ,डॉ एसके श्रीवास्तव , दिलीप कुमार निगम ,प्रदीप गौड़ , अमित सक्सेना , देवेंद्र श्रीवास्तव , डॉ अनुभव प्रधान , आशीष निगम ,सीमा निगम , भारत श्रीवास्तव, ,रूप किशोर कुलश्रेष्ठ ,गोपाल कृष्ण निगम , राजभूषन श्रीवास्तव ,गीता सक्सेना , पद्मा श्रीवास्तव , प्रेमलता श्रीवास्तव , सरला श्रीवास्तव ,भावना श्रीवास्तव ,अनामिका श्रीवास्तव ,आशा श्रीवास्तव ,,प्रीति सक्सेना , जितेंद्र श्रीवास्तव ,प्रशांत निगम ,सुनील कुलश्रेष्ठ ,दीपक श्रीवास्तव , पूजा सक्सेना , अभिषेक निगम ,संजय श्रीवास्तव , राजीव सक्सेना मिनाली श्रीवास्तव पीयूष भटनागर , मोनू निगम ,कल्पना श्रीवास्तव आदि का आभार प्रकट किया है।