जमीयत उलमा-ए हिन्द उज्जैन यूनिट लाकडॉउन के हालात में इंसानियत की मददगार बनी
उज्जैन। देश में कोरोना महामारी फैली हुई है। ऐसे समय में कई लोगों को भोजन तक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मुख्तलिफ तंजीमें अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। जमीयत उलमा-ए-हिन्द उज्जैन यूनिट भी लाकडॉउन के बाद से ही आवाम की ख़िदमात में लगी हैं। जमीयत उलमा-ए-हिन्द उज्जैन के मेम्बर मुफ़्ती अजीमुद्दीन ने बताया कि लाकडॉउन के बाद से ही लोगों की ख़िदमत में लगे हैं। हम जरूरमंद परिवारों तक कच्चे राशन की किट पहुंचा रहे हैं और आगे भी जब तक लाकडॉउन लगा है, हम इसी तरह लगे रहेंगे और मुश्किल की इस घड़ी में जमीयत उलमाए हिन्द उज्जैन यूनिट भी इंसानियत के इस काम मे बिना भेदभाव दिन रात आवाम की ख़िदमात में लगी हैं। साथ ही जमीयत उलमाए हिन्द उज्जैन यूनिट लोगों से अपील करती है ईद का त्यौहार सादगी के साथ अपने घरों में मनाए।