*आनलाइन नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श*
*आनलाइन नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श*

 

 उज्जैन!  गुरु नानक स्वास्थ सेवा द्वारा लाक डाउन के दौरान ऑनलाइन नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श द्वारा एक सौ से भी अधिक से रोगी लाभान्वित हो चुके हैं। डॉ. राम अरोरा ने बताया कि आम दिनों गठिया (जोड़ों का दर्द), कमर दर्द, सायटिका एवं अन्य रोगों हेतु स्थानीय गुरुद्वारा फ्रीगंज में प्रति रविवार को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन होता है, जिसमें *डॉ. राम अरोरा* सहित *डॉ. देवेंद्र त्यागी* एवं *डॉ. योगेंद्र तिवारी* आदि चिकित्सक  अपनी सेवाएं देते हैं। लाक डाउन के दौरान कोई भी रोगी प्रति दिन दोपहर 12:00 से 4:30 तक मोबा. न. 9826840268 पर फोन अथवा  व्हाट्सअप द्वारा  सम्पर्क कर  आनलाइन नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं।