1100 लोगो को राशन के पैकेट वितरित किये
उज्जैन। कोरोना माहमारी मे लॉक डाउन के दौरान डायोसिस ऑफ़ उज्जैन के सहयोग से कृपा सोशल वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन द्वारा जरुरतमंद ओर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए उनके हाथ सेनेटाइजर से धुलवाए तत्पश्चात उन्हें राशन सामग्री का वितरण किया गया।। जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके इसके अन्तर्गत आटा, दाल, तेल, चावल, नमक, शक्क, चायपत्ती, आलू, प्याज, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाए गए।।
कुल 1100 राशन के पैकेट व 50 बच्चों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए गये व स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाए गए 1000 मास्क पुलिस विभाग को उपलब्ध करवाए गए। शहर के चिमन्गंज बस्ती,ढाचा भवन,प्रकाश नगर,काला पत्तर,अर्जुन नगर, आंनद नगर, जवाहर नगर, गोंड बस्ती, शांति नगर, अमरदीप नगर, शंकरपुर, सार्थक नगर,ऋषिनगर,नानाखेडा,जूना सोमवारिया,पिप्लीनाका, ग्राम चक कमेड़, चंडुखेडी, शकरवासा, शास्त्री नगर, राजीव रत्न कॉलोनी, नीलगंगा, पंवासा, मोहन नगर, शिव शक्ति नगर, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों तक राहत सामग्री का वितरण किया गया। इसकी जानकारी संस्था के निदेशक डॉक्टर बिशप सेबास्टीयन वडक्कल ने दी।