*विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई गई*
*लगभग एक हजार व्याख्यान अपलोड किए गए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर*
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा कोविड - 19 के संक्रमण से उत्पन्न संकट के दौरान विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन शिक्षण का प्लेटफॉर्म ई - रिसोर्सेज विकसित किया गया है। इस प्लेटफार्म पर महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री - वीडियो व्याख्यान, ऑडियो व्याख्यान, पीडीएफ व्याख्यान एवं पीपीटी व्याख्यान उपलब्ध कराए गए हैं। अब तक लगभग एक हजार व्याख्यान अपलोड किए गए हैं। विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं और संस्थानों के संकाय सदस्यों के व्याख्यानों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का यह सिलसिला लगातार जारी है।
*अब तक अपलोड किए गए व्याख्यानों की संख्या इस प्रकार है:*
पीडीएफ व्याख्यान - 787
वीडियो व्याख्यान - 08
पीपीटी व्याख्यान- 122
ऑडियो व्याख्यान - 19
कुल व्याख्यान 936
महत्त्वपूर्ण ऑनलाइन व्याख्यानों के लिए विद्यार्थीगण विश्वविद्यालय की वेबसाइट की इस लिंक पर जा सकते हैं :
इस वेबपेज पर विक्रम विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा प्रस्तुत व्याख्यानों का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करने का अनुरोध विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया है।