उज्जैन। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते देश भर में 21 दिवस का लॉक डाउन लागू हैं। चलते सभी प्रकार की जरूरी सेवाएं ठप पड़ी हुई है। जहां कई बार दाने-दाने को मोहताज है वही कई लोग विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे हैं जिन्हें समय पर चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में तराना विधानसभा के विधायक श्री महेश परमार पिछले 18 दिनों से जन सेवा में लगे हुए हैं। विधायक जहां अपने क्षेत्र में खाद्य सामग्री गरीबों को उपलब्ध करा रहे हैं वहीं लोगों को आ रही छोटी-छोटी परेशानियों को भी समय पर हल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को आया। कचनारिया के पूर्व सरपंच दिलीप सोलंकी के पोते की रात को अचानक तबियत खराब होने के चलते इलाज नहीं मिल पा रहा था। विधायक महेश परमार को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल मरीज को अपने वाहन से तराना पहुंचाया जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई। महेश परमार एम्बुलेंस में लेकर उसे उज्जैन पहुँचे और होस्पिटल में एडमिट करवाया व परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उक्त मरीज को समय पर इलाज मिलने से उसकी हालत में सुधार आया हैं। यहां यह बात सोचने वाली हैं कि जहां सत्ता पक्ष के विधायक व जनप्रतिनिधि शासन से प्राप्त राशन को भी जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाने में असमर्थ हैं वहीं तराना विधायक श्री परमार बिना शासन की मदद के स्वयं के खर्च से क्षेत्र के लोगो को राशन व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। इस कार्य में उनकी पूरी टीम पिछले 18 दिनों से दिनरात जुटी हुई हैं।
विधायक की तत्परता से मरीज को समय पर मिला इलाज लॉक डाउन के समय से अपने क्षेत्र में डटे हैं विधायक परमार