सुव्यवस्थित संचालित हो रहे हैं लोडर वाहन
सुव्यवस्थित संचालित हो रहे हैं लोडर वाहन


     मंगलवार को राशन हेतु निर्धारित लोडर वाहन पण्ड्याखेड़ी, मक्सीरोड़, गायत्रीनगर, पटेल नगर, ऋषि नगर, नानाखेड़ा, बसंत बिहार, निलगंगा, गऊघाट, जयसिंहपुरा, निजातपुरा, बहादुनगंज क्षीरसागर क्षेत्रों में तथा सब्जी हेतु निर्धारित लोडर वाहन केसरबाग, मक्सीरोड़ चैराहा, पाण्ड्याखेड़ी, गायत्री नगर, पटले नगर, ऋषि नगर, नानाखेड़ा, बसंत बिहार, निलगंगा, गऊघाट पाला, जयसिंहपुरा, निजातपुरा, बहादुनगंज, क्षीरसागर, बक्षीपुरा, 56 भैरव की गली, नानाखेड़ा, ढांचा भवन, राजराॅयल काॅलोनी इत्यादि क्षेत्रों में विक्रय हेतु पहुंचे जिनसे बड़ी संख्या में नागरिक लाभांवित हुए।

सफाई एवं स्प्रे कार्य


       शहर के विभिन्न क्षेत्रों दानीगेट, जांसापूरा, पटनीबाजार, कमरीमार्ग, गोपाल मंदिर, इंदीरानगर, पटेलनगर इत्यादि में मंगलवार को नियमित सफाई कार्य के साथ ही कीटनाशक छिड़काव स्प्रे एवं फागिंग कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है।

पशु आहार

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और दूरदराज इलाकों में पाए जाने वाले मवेशियों को नगर निगम की ओर से आहार चारा पत्ती कर्मचारियों द्वारा दी गई।

जागरूकता प्रचार


शहर के विभिन्न क्षैत्रों  में 7 वाहनों से जागरूकता प्रचार कार्य किया जा रहा है।