उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देश अनुसार अनावश्य रूप से घूमने वाले एवं लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। दानी गेट पर अमृत डेयरी पर सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने पर राशि रूपये 5000/-, जोन क्रमांक 01, 02, 03, 04, 05, एवं 06 में मेडिकल शाॅप पर सोशल डिस्टेंस हेतु सर्कल नही पाये जाने, कंटेनमेंट एरिये में घूमने, मास्क नही पहने, अनावश्यक घूमने वालो पर, राशि रूपये 15,800/- इस प्रकार कुल राशि रूपये 20,800/- की चालानी कार्रवाई की गई।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिकों को अधिकाधिक संख्या एवं कम कीमत में मास्क उपलब्ध कराने, और प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन द्वारा जीवन शक्ति योजना प्रारंभ की गई है।
ऽ मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2020 को योजना की घोषणा करते हुए पोर्टल ूूूण्उंेानचउच.उच.हवअ.पद का शुभारंभ किया गया ।
ऽ योजना में शहरी क्षेत्रों में निवासरत महिला उद्यमी को पात्रता
ऽ प्रति मास्क 11रू. के दर से भुगतान
ऽ महिला उद्यमियों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन दृ आधार नं अथवा मोबाइल नं के द्वारा
ऽ पंजीयन की सुविधा कॉल सेंटर (0755-2700800) के माध्यम से भी
ऽ कॉल सेंटरध्हेल्प डेस्क पर शंका समाधान एवं शिकायत दर्ज की सुविधा
ऽ पंजीकृत महिलाओं को राज्य स्तर से ऑनलाइन कार्य आदेश
ऽ कार्य आदेश की सूचना एसएमएस के माघ्यम से, महिला द्वारा पोर्टल पर लॉगइन करके अथवा कियोस्क से भी प्राप्त करने की सुविधा
ऽ मास्क निर्माण की मासिक क्षमता अनुसार मास्क आपूर्ति का आदेश
ऽ महिलाओं द्वारा स्थानीय निकाय मुख्यालय पर मास्क का प्रदाय
ऽ मास्क आपूर्ति के 24 घंटे के अंदर महिला के बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान
ऽ शुभारंभ के तीन घंटे में ही 1000 से अधिक महिला उद्यमियों द्वारा पंजीयन कराए गए।
उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा रविवार को शहर के विभिन्न स्थलों में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही उज्जैनी सेवा समिति द्वारा वितरण किए जा रहे भोजन तैयारी स्थल का भी निरीक्षण किया।
महापौर ने उज्जैनी सेवा समिति के सदस्यों को जनसेवा के लिए धन्यवाद दिया। आपने इन कार्यों को अनुकरणीय बताया।
महापौर ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों के चालक एवं हेल्पर तथा चालानी कार्रवाई कर रहे निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के साथ ही स्वास्थ्य अमले से विभिन्न मार्गों पर जाकर चर्चा की और उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
महापौर ने कहा कि निगम अधिकारी और कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में कड़ा परिश्रम कर रहे हैं यह निश्चित एक बड़ा बलिदान है।
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार सम्पूर्ण शहर में सफाई एवं छिड़काव कार्य निरंतर कराया जा रहा है। कचरा कलेक्शन वाहनों के माध्यम से नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्ट किया जा रहा है वही सम्पूर्ण क्षैत्र में सफाई कार्य भी किया जा रहा है साथ ही सम्पूर्ण क्षैत्र के साथ कन्टेंमेंट क्षैत्र में सोडियम हाइपो क्लोराइड का भी छिड़काव कराया जा रहा है।
आर्डी गार्डी मेडिकल काॅलेज, सिविल हास्पिटल, जिल चिकित्सालय माधव नगर, दशहरा मैदान छात्रावास, पुलिस कंट्रोल रूम, संजीवनी हास्पिटल, विभिन्न शासकिय भवनों, देवास गेट बस स्टेण्ड, सिद्धवट, मंगलनाथ रोड़, खकचैक, अंकपात मार्ग, हेलावाड़ी, हम्मालवाड़ी, बहादुरपुरा, दानीगेट, गौंसा दरवाजा, बिलोटीपुरा, जान्सापुरा, कसाईबाड़ा, कुम्हारबाड़ा, केडी गेट, गीता कालोनी, मकोडियाआम चैराह, चिमनगंज थाना, गाँधीनगर, मोहननगर, बजरंगनगर, कमरीमार्ग, वजीरपुरा, भार्गव चैराह, निजातपूरा, कार्तिक चैक, नईपेठ, छत्रीचैक, छोटा सराफा, क्षीरसागर, निजातपूरा, नईसड़क, बहादुरगंज, प्रेमछाया, तोपखाना, लोके का पूल, कोट मोहल्ला, षिकारीगली, नागोरी मोहल्ला, खंदार मोहल्ला, मोतीबाग, महाकाल घाटी, दवाबाजार, तीन बत्ती चैराह, संतनगर, आजाद नगर, बंगाली काॅलोनी, सिंधी काॅलोनी, तिरूपती सेफरोन, रतन ऐवन्यू, पण्डयाखेडी, बाड़ कुम्मेद रोड़, जोगीपुरा, शंकरपुर, नीलगंगा थाना, अम्बर काॅलोनी, केषवनगर, हरीफाटक चैराह, अलखधाम, सी 21 माल, रेतीघाट, मुनिनगर, महानंदानगर, इंजीनियरिंग काॅलेज, बसंत विहार, सर्प उद्यान, आनन्द नगर, साई विहार, अभिलाषा, आदेषनगर, लालपुर, क्षिप्रा एवेन्यू महालक्ष्मीनगर, साईबाग आस पास के क्षैत्रों, सम्पूर्ण कन्टेंमेन्ट क्षैत्रो में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया।
शनिवार को राशन हेतु निर्धारित लोडर वाहन पण्ड्याखेडी, पंवासा रोड़, फ्रीगंज सेठी नगर, कोठी, विक्रम नगर, मायापुरी, गढ़कालिका, पिपली नाका, जयसिंह पुरा, लक्ष्मी नगर, नागझिरी, मक्सीरोड़, गायत्री नगर, ज्ञान टेकरी इत्यादि आस पास के क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन विक्रय किया गया, जिनसे बड़ी संख्या में नागरिक लाभांवित हुए।
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार पीएचई द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों से नमूने लेकर पेयजल की गुणवत्ता एवं क्लोरीन की मात्रा चेक की गई सभी स्थानों पर पेयजल की गुणवत्ता एवं क्लोरीन प्रर्याप्त मात्रा में पाई गयी और पानी पीने योग्य है।
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे अधिकारी/कर्मचारियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए। सुरक्षा पीपीई किट का वितरण किया जा रहा है। जोन क्रमांक 05 एवं 06 में सफाई एवं सेनीटाइजर स्प्रे कार्य में लगे कर्मचारियों को पीपीई किट का वितरण किया गया।
नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्याे का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 26.04.2020 की स्थिति मेंऽ राशन विक्रय:
ऽ पशु आहार:
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और दूरदराज इलाकों में पाए जाने वाले मवेशियों को नगर निगम की ओर से आहार चारा पत्ती कर्मचारियों द्वारा दी गई।
ऽ सेनेटाईजेषन:
ऽ कन्टेनमेन्ट क्षेत्र व्यवस्था:
शहर के समस्त संक्रमित क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ब्लीचिंग पावडर छिड़काव कराया गया।
ऽ पानी टेस्टिंग:
शहर के विभिन्न क्षैत्रों में जाकर नगर निगम पीएचई अमला सप्लाई की जाने वाले पानी की जांच की, पानी में प्रर्याप्त मात्रा में क्लोरीन पाई गयी और पानी पीने योग्य है।
नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों और मार्गों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही कर राषि रूपये 20,800/- का जुर्माना किया गया।
शहर के विभिन्न क्षैत्रों में 7 वाहनों से जागरूकता प्रचार कार्य किया जा रहा है।
जोन क्रमांक 05 एवं 06 में सफाई एवं सेनीटाइजर स्प्रे कार्य में लगे कर्मचारियों को पीपीई किट का वितरण किया गया।