उज्जैन। कोरोना महामारी के चलते गौपुत्र सेना द्वारा गौमाताओं को हरा चारा व मूक जीवों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। गौपुत्र सेना एक मात्र ऐसा संगठन हैं जो गौमाता व मूक जीवों का उपचार भी करती है। जिला अध्यक्ष अभिषेक बैरागी ने बताया कि संगठन को आज 3 साल हो गए हैं। सेवा करते हुए संगठन में लगभग 50-60 युवा साथी हैं, जो जमीनी स्तर पर सेवा देते हैं। भरत बाबा, गोवर्धन भाई, अभिषेक बाबा व अन्य सहयोगियों ने शहर में गायों व अन्य जीवों को हरा चारा खिलाया।
गौमाताओं को नियमित खिला रहे हरा चारा