उज्जैन। मध्यप्रदेश में भाजपा कांग्रेस के बीच चल रही उठापटक को लेकर शिवसेना प्रदेश में आगामी पंचायत, नगरीय निकाय चुनाव में तीसरी पार्टी के रूप में अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसको लेकर कल इंदौर एवं उज्जैन संभाग मैं शिवसेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं कि संभागीय बैठक आज उज्जैन में की गई। सोमवार को शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख ठाणेश्वर महावर ने कहा कि आज उन्होंने इन्दौर और उज्जैन संभाग में शिवसेनिको के साथ आज बैठक रखी। प्रदेश में जो घटना क्रम चल रहा है। उन सभी को देखते हुए शिवसेना लगातार मध्यप्रदेश में अपना काम कर रही है। आज उज्जैन संभाग की बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों के चुनाव हैं। उन चुनावों में शिवसेना अपनी भागीदारी निभाएं एवं जनता की सेवा करने के लिए शिवसेना प्रत्याशी को मैदान में उतारे जाएं। इसको लेकर विचार विमर्श किया गया। मध्यप्रदेश में तीसरी शक्ति के रूप में कोई पार्टी है तो वह शिवसेना है। साथ ही पदाधिकारीयों एंवं कार्यकर्ताओ की समस्याओ को सुना गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय महाराष्ट्र से कोई बड़े पदाधिकारी आए और चुनाव के अंदर हमारे लोगों का समर्थन करें। हमारे साथ जाएं और चुनाव को जिताने का प्रयास करें। बैठक के बाद शिवसेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शपथ ली। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मेें प्रमुख ठाणेश्वर महावर, शिवसेना प्रदेश चुनाव प्रभारी सुरेश गुर्जर, उप राज्य प्रमुख संदीप गुरु, जीतू बाबा, युवा सेना संभाग प्रमुख दशरथ सिंह चौहान, जिला प्रमुख धीरज सिंह ठाकुर, नगर प्रमुख लक्ष्मण पटेल, जिला उपप्रमुख भरत पटेल, संतोष विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी बबलू गोस्वामी, महिला जिला प्रमुख रेखा जयसवाल, महिला नगर प्रमुख स्नेहा निंमजे, महिला जिला संगठन प्रमुख अनीता गोमें, कशिश रायकवार, महिला मीडिया प्रभारी पूजा सोलंकी, जगीरा बॉस, दीपक शर्मा, प्रभुलाल शर्मा, राजू देवड़ा, दीपक पवार, गोवर्धन राठौर, युवा सेना जिला प्रमुख अविनाश गुरु, नगर उप प्रमुख रत्नेश जयसवाल, राहुल ठाकुर आदि उपस्थित थे।
शिवसेना प्रदेश में आगामी निकाय एवं पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी