उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में दो दिवसीय स्नेेह सम्मेलन का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की तरफ से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनसीसी तथा एनएसएस के स्वयंसेवी को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत शंकर जोशी तथा विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष असलम लाला जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज ने की। अतिथियों का परिचय डॉक्टर वी.के.गुप्ता ने दिया। मंच संचालन डॉ. संजीत राय और डॉ. आर.के. नीमा ने किया। आभार स्नेह सम्मेलन समिति के संयोजक डॉ. जीवन सोलंकी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शहला इसाक, डॉ. आर.के. तिवारी, बृजेश पारे, डॉ. शुभांगी वैद्य, डॉ. प्रतिभा नामदेव, डॉ. मनमीत कौर मक्कड़ और डॉ. नितिन तिवारी डॉ. हर्षद शर्मा तथा विभिन्न प्राध्यापक उपस्थित रहे। यह जानकारी डॉ. जीवन सिंह सोलंकी ने दी।
शास. माधव विज्ञान महाविद्यालय का स्नेह सम्मेलन का समापन