नागदा (धार) अरविदों सोसायटी द्वारा शून्य निवेश नवाचार अंतर्गत धार में आयोजित जिला स्तरीय TLM प्रदर्शनी में धार जिले के बदनावर विकासखंड के नवाचारी शिक्षकों साथियों के साथ नवाचारों का अवलोकन जिला पंचायत सीईओ माननीय संतोष जी वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सम्मानीय मंगलेश जी व्यास,डाईट प्राचार्य अनिल वर्मा जी ,सहायक संचालक महेन्द्र जी शर्मा ,डीपीसी कमलसिंह जी ठाकुर द्वारा किया गया । जिसमें बदनावर वि.खं.के टीएलएम निर्माण की प्रशंसा की । चयनित उत्कृष्ट शा.नवीन प्रावि नयापुरा माकनी में पदस्थ नवाचारी शिक्षक गोपाल कौशल को बेहतर शून्य निवेश नवाचारों के लिए जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा ,जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, डीपीसी कमल सिंह ठाकुर ने प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया ।
पूर्व में भी शून्य नवाचारों के लिए अरविदों सोसायटी सहित देश की कई ख्यात संस्थाओं द्वारा गोपाल कौशल राष्ट्रीय स्तर सम्मानित किया जा चुका है ।
इस अवसर पर सीईओ श्री वर्मा ने कहा कि - *शून्य निवेश पर जिले के शिक्षकों ने बेहतर टीएलएम निर्माण किए जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है । जिले के नवाचारी शिक्षको की फोटोग्राफी करवाकर अन्य स्कूलों में भी ऐसे tlm बनाने हेतु प्रेरित करेंगे । शिक्षक साथी भी अपने अच्छे टीएलएम को शेयर करे ताकि इसकी कापी अन्य स्कूलों मे हो जिससे जिले के अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सके ।*