पुस्तक 'हम भारत के लोग का लोकार्पण और मीडिया परिसंवाद संपन्न
उज्जैन सिटी प्रेस क्लब के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम 'एक शाम गणतंत्र के नाम' में वरिष्ठ कवि साहित्यकार डाॅ देवेन्द्र जोशी की निखिल पब्लिकेशन आगरा से प्रकाशित कृति "हम भारत के लोग" का लोकार्पण प्रो बालकृष्ण शर्माय,कुलपति विक्रम वि वि के प्रमुख आतिथ्य, कलेक्टर उज्जैन शशांक मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के विशेष आतिथ्य, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क रश्मि देशमुख की गरिमामय उपस्थिति और पूर्व विधायक डाॅ बटुक शंकर जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 'गणतंत्र की मजबूत बनाने में मीडिया की भूमिका विषय पर रोचक परिसंवाद भी संपन्न हुआ जिसे शैलेन्द्र कुल्मी, डाॅ प्रकाश रघुवंशी, दैनिक अवंतिका के प्रधान संपादक सुमन मेहता, डाॅ विवेक चौरसिया, निरूक्त भार्गव, डाॅ सचिन गोयल, संदीप मेहता आदि ने संबोधित किया। कवि अशोक भाटी ने देश भक्ति सैनिक योगदान पर कविता पाठ किया।
कलेक्टर शशांक मिश्रा ने इस अवसर पर लेखक को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तक की विषय वस्तु को देखकर लगता है कि आप दूरदृष्टि रखने वाले लेखक हैं।एस पी श्री अतुलकर ने कहा कि पुस्तक को देखकर इसे पढने की इच्छा होती है। हर व्यक्ति को जीवन में ऐसा कोई कार्य अवश्य करके जाना चाहिए जिससे आनी वाली पीढी कुछ सीख सके या उसके बारे में पढ सके। कुलपति प्रो बालकृष्ण शर्मा ने पुस्तक में प्रकाशित संविधान की प्रस्तावना की व्याख्या करते हुए कहा गणतंत्र हमने अपने आपको आत्मार्पित किया है जिसमें हम सब ही राजा हैं और हम सब ही प्रजा हैं। इसलिए उससे हमें कोई अलग नहीं कर सकता। डाॅ बटुक शंकर जोशी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पुस्तक में अनेक अनछुए विषयों को छुआ गया है जो पुस्तक पढने का आकर्षण पैदा करता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने में प्रिंट मीडिया की अहम भूमिका है। शैलेन्द्र कुल्मी ने स्वागत भाषण दिया, डाॅ देवेन्द्र जोशी ने पुस्तक का सार संक्षेप प्रस्तुत किया। रश्मि देशमुख ने कहा कि उज्जैन का मीडिया जागरूक, जुझारू और पूरे प्रदेश को दिशा देने वाला है। इस अवसर पर रश्मि देशमुख का शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर डाॅ नरेन्द्र चौकसे, डाॅ विमल गर्ग, डाॅ आर के अहिरवार, डाॅ प्रकाश कडोतिया, डाॅ चन्दर सोनाने, लघुकथाकार आशा गंगा शिरोढकर, वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुलश्रेष्ठ, शैलेष व्यास, नरेन्द्र जैन सहित बडी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार और प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। संचालन कमल चौहान ने किया तथा आभार सचिव राजेश कुल्मी ने माना।