उज्जैन 07 जनवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक अन्तर्गत उज्जैन नगर निगम शहरी क्षेत्र में वर्ष 2019 में विभिन्न डीपीआर में भौतिक प्रगति के आधार पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 36.09 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं। उज्जैन नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित बैंक खाते में अभी 20.13 करोड़ रुपये राशि उपलब्ध है।
इस आशय की जानकारी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने दी और बताया कि उज्जैन नगर निगम में प्रथम तीन डीपीआर जिसमें 4314 आवास स्वीकृत है, इसकी तीनों किश्तें शासन द्वारा शत-प्रतिशत जारी की जा चुकी हैं। अगली तीन डीपीआर जिसमें 1364 आवास स्वीकृत हैं, इसकी दो किश्तें 80 प्रतिशत राशि जारी की जा चुकी है। जनवरी-2019 की डीपीआर में 620 आवास स्वीकृत हैं, जिसमें एमआईएस अटैचमेंट के आधार पर 60 हजार प्रति हितग्राही के मान से जारी किये जा चुके हैं, शेष दो डीपीआर जिसमें 2198 आवास स्वीकृत हैं, माह अगस्त 2019 एवं सितम्बर-2019 में स्वीकृत किये गये हैं। इसमें एमआईएस अटैचमेंट नहीं हुआ है। एमआईएस अटैचमेंट के आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा किश्तें जारी की जाती हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019 में नगर निगम को 36 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई