उज्जैन 07 जनवरी। मंगलवार को बृहस्पति भवन में अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी द्वारा 110 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
ग्राम चांदमुख निवासी बापूलाल पिता आत्माराम ने आवेदन दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2012-13 में एक भूखण्ड का पट्टा भूस्वामी अधिकार के तहत प्रदान किया गया था। उक्त पट्टे पर गांव के एक अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई। इस पर उनके और अनावेदक के मध्य एक राजीनामा किया गया था। राजीनामे के पश्चात आवेदक द्वारा उक्त भूखण्ड पर एक कच्चा मकान निर्मित कर लिया गया था, परन्तु पिछले कुछ समय से पुन: अनावेदक द्वारा उनके भूखण्ड को अपने अधिकार का बताने का प्रयास किया जा रहा है तथा उनके विरूद्ध झूठी शिकायत दर्ज करा दी है, जिससे उन्हें मानसिक तनाव हो रहा है। इस पर एसडीओ उज्जैन ग्रामीण को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।
अपर कलेक्टर श्रीमती मुखर्जी द्वारा सौ से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई